Gyanvapi Mosque Case: वाराणसी जिला जज अजय कृष्ण विश्वेशा ने फैसला सुनाते हुए कहा कि वे ज्ञानवापी मामले पर 26 मई को अगली सुनवाई करेंगे. मुस्लिम पक्ष का कहना था कि 7-11 पर मामला सुना जाए. कोर्ट ने कहा कि 7-11 को पहले सुना जाएगा. इसके साथ ही जिला कोर्ट ने 7 दिन के भीतर सेशन कोर्ट के फैसले पर हुए सर्वे की रिपोर्ट पर दोनों पक्षों से आपत्तियां दाखिल करने को कहा है.
Correction | Hearing on the Muslim side's plea under order 7 11 CPC regarding the rejection of suit will take place on May 26th. Court* asked both sides to file an objection to the commission report, and submit the report within one week: Hindu side's Advocate Vishnu* Jain pic.twitter.com/dutyJyC5vi
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 24, 2022