
Panasonic Exits Business in India: जापानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी पैनासोनिक ने भारत से रेफ्रिजेरटर और वाशिंग मशीन के कारोबार से निकलने की तैयारी की है. हरियाणा के झज्जर स्थित प्लांट में इन उत्पादों को बंद किया जाएगा. जिसके कारण सैकड़ों कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है. बड़ी तादाद में कर्मचारियों की छंटनी हो सकती है.पैनासोनिक लाइफ सलूशन इंडिया जो कंपनी की भारतीय इकाई है, ने पुष्टि की है कि वह झज्जर प्लांट में रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन का उत्पादन रोक रही है.
हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि कितने कर्मचारियों को निकाला जाएगा, लेकिन अनुमान है कि यह संख्या दोहरे अंकों में हो सकती है.ये भी पढ़े:Microsoft Layoffs Soon? कंपनी नौकरी में कटौती के नए दौर में Xbox गेमिंग डिवीजन से कर्मचारियों को निकाल सकती है
क्या है बाजार से पीछे हटने की वजह?
पैनासोनिक को भारत में रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन सेगमेंट में LG, Samsung और Haier जैसी कंपनियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी का बाजार हिस्सेदारी सिर्फ 1-3% तक ही सीमित था, जो लंबे समय के कारोबार के लिहाज़ से अनुकूल नहीं था.
कंपनी का फोकस अब नए क्षेत्रों पर
पैनासोनिक के प्रवक्ता ने बताया,'हम अपनी वैश्विक रणनीति और बदलते बाजार की मांगों के अनुसार भारत में अपने ऑपरेशंस को पुनर्गठित कर रहे हैं. अब हम होम ऑटोमेशन, हीटिंग, वेंटिलेशन, एयर कंडीशनिंग (HVAC), B2B सॉल्यूशंस, इलेक्ट्रिकल्स और एनर्जी सॉल्यूशंस जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेंगे.कंपनी ने यह भी कहा कि वह डीलर्स को इन्वेंट्री खत्म करने में मदद करेगी और ग्राहकों को सर्विस, पार्ट्स और वारंटी मिलती रहेगी.
झज्जर प्लांट में अब होगी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग
पैनासोनिक के झज्जर स्थित प्लांट की उत्पादन क्षमता पहले सालाना 4.5 लाख एसी, 3 लाख वॉशिंग मशीन और 5 लाख रेफ्रिजरेटर की थी. अब यह प्लांट अन्य ब्रांड्स के लिए कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग में इस्तेमाल किया जा रहा है.कंपनी भारत में टीवी और एयर कंडीशनर सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बनाए रखेगी, जो अब इसके कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस के प्रमुख हिस्से होंगे.
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी हो रही हैं बड़ी छंटनियां
भारत में यह कदम पैनासोनिक की वैश्विक पुनर्गठन योजना का हिस्सा है, जिसमें कंपनी दुनियाभर में लगभग 10,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी.इनमें 5,000 जापान में और 5,000 अन्य देशों में होंगे. यह कंपनी की कुल कार्यबल का लगभग 4% है.कंपनी का उद्देश्य इस पुनर्गठन के ज़रिए $1 अरब तक का लाभ मार्च 2027 तक और $2.1 अरब तक का लाभ मार्च 2029 तक प्राप्त करना है.कंपनी सीईओ युकी कुसुमी ने कहा कि यह छंटनी आवश्यक है ताकि कंपनी अपने प्रतिस्पर्धियों से बेहतर प्रदर्शन कर सके.कंपनी नुकसानदेह कारोबारों से बाहर निकल रही है, और अपना ध्यान AI, बायोमेट्रिक्स, और एनर्जी स्टोरेज जैसे उच्च विकास वाले क्षेत्रों पर केंद्रित कर रही है.