तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ज़िम्बाब्वे ने दूसरी पारी में 32 रन पर 1 विकेट गंवा दिया है. ज़िम्बाब्वे को मैच जीतने के लिए अब भी 505 रन की ज़रूरत है जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 537 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया है. ज़िम्बाब्वे की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद धीमी रही, ओपनर ताकुद्ज़वनाशे कैतानों ने 62 गेंदों में 12 रन बनाए और फिर कॉर्बिन बॉश की गेंद पर आउट हो गए. वहीं प्रिंस मसवौरे 49 गेंदों में केवल 5 रन बनाकर नाबाद लौटे
...