Lizard Found in Food: गुजरात ट्रांसपोर्ट की बस के ड्राइवर के खाने में मिली मरी हुई छिपकली, शख्स की तबियत बिगड़ी, गुजरात के तारापुर चौकड़ी का वीडियो आया सामने;VIDEO
Credit-(X,@YAJadeja)

Lizard Found in Food:  खाने पीने की वस्तुओं में कीड़े, कॉकरोच मिलने की घटनाएं काफी ज्यादा बढ़ गई है. अब ऐसे में गुजरात के तारापुर चौकड़ी के पास एक होटल के खाने में मरी छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि गुजरात ट्रांसपोर्ट के ड्राइवर के खाने में छिपकली मिली. खाना खाने के कारण ड्राइवर की तबियत बिगड़ने लगी और उन्हें उल्टियां होने लगी. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाना पड़ा. इस होटल का नाम 'न्यू माया होटल 'बताया जा रहा है. इस घटना के बाद बस कर्मचारियों में काफी रोष फ़ैल गया है.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @YAJadeja नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Gujarat Shocker: हैवमोर कोन के अंदर मिली छिपकली की कटी हुई पूंछ, अहमदाबाद नगर निगम ने अनाधिकृत आइसक्रीम स्टोर को किया सील

खाने में मिली मरी छिपकली

स्वास्थ के साथ खिलवाड़

होटल में जहांपर रोजाना सैकड़ों लोग नाश्ता और खाना खाने के लिए आते है और ऐसे में इस तरह की लापरवाही से किसी की जान भी जा सकती है. इस वीडियो के सामने आने के बाद होटल मालिक पर लोगों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है.

पहले भी सामने आ चुकी है ऐसी घटनाएं

बता दें की ये कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है. एफडीए की ओर से थोड़ी बहुत कार्रवाई करके इसे ठंडे बसते में डाल दिया जाता है. जिसके कारण इस तरह की लापरवाही करनेवाले होटलों के हौसले बुलंद होते है.