
SILAA Announcement: हर्षवर्धन राणे और सादिया खतीब स्टारर नई रोमांटिक-एक्शन ड्रामा फिल्म 'सिला' का ऐलान आधिकारिक तौर पर कर दिया गया है. इस फिल्म की शूटिंग कल यानी 1 जुलाई 2025 से शुरू होने जा रही है, जिससे फैंस में एक्साइटमेंट का लेवल और भी बढ़ गया है. फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं, जिन्हें 'मैरी कॉम' और 'सरबजीत' जैसी कंटेंट ड्रिवन फिल्मों के लिए जाना जाता है. इस बार ओमंग कुमार एक इंटेंस रोमांटिक-एक्शन कहानी के जरिए दर्शकों को प्रभावित करने की तैयारी में हैं. फिल्म में करनवीर मेहरा विलेन के रोल में नजर आएंगे, जबकि इप्सिता भी एक अहम सपोर्टिंग किरदार निभाती दिखेंगी.
सिला को ज़ी स्टूडियोज, ब्लू लोटस पिक्चर्स और स्टार्क एंटरटेनमेंट मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. हाल ही में जारी किए गए पोस्टर में हर्षवर्धन और सादिया का खूनी, इमोशनल लेकिन पैशनेट लुक दर्शकों की जिज्ञासा को और भी बढ़ा रहा है. पोस्टर में दोनों कलाकारों की केमिस्ट्री और इंटेंसनिटी साफ नजर आती है, जिससे फिल्म के टोन का अंदाजा लगाया जा सकता है.
'सिला' का ऐलान:
View this post on Instagram
फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन कास्ट और डायरेक्शन टीम को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म रोमांस और एक्शन के चाहने वालों के लिए एक दमदार अनुभव साबित होगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि सिला अपने ट्रेलर और कहानी से दर्शकों को कितना इम्प्रेस कर पाती है और क्या बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाती है.
फैंस इस अनाउंसमेंट के बाद से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं और फिल्म की शूटिंग और रिलीज डेट को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आने वाले हफ्तों में फिल्म से जुड़ी और भी अपडेट्स का इंतजार रहेगा.