
Amit Shah Varanasi Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों दो दिवसीय दौरे पर काशी (वाराणसी) पहुंचे हैं. काशी पहुंचने के बाद अमित शाह सबसे पहले सीधे काल भैरव मंदिर गए. यहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की और आरती में हिस्सा लिया. उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अमित शाह मंदिर परिसर में खड़े हैं और पुजारी एक विशेष मंत्र के साथ उनकी नजर उतार रहे हैं.
ये नजारा देख खुद योगी आदित्यनाथ भी कुछ पलों के लिए वहीं ठिठक गए और हस्तक्षेप कर पुजारी को ऐसा करने से रोका.
ये भी पढें: मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक के लिये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे वाराणसी
पुजारी ने गृहमंत्री अमित शाह की उतारी 'नज़र'
काल भैरव मंदिर का यह वीडियो क्यों वायरल हो रहा है?#Kashi #kaalbhairav pic.twitter.com/ppwztZE5yv
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) June 23, 2025
काशी में सियासत और आस्था का मिला संगम
जहां एक तरफ अमित शाह का यह दौरा प्रशासनिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है, वहीं दूसरी ओर काल भैरव मंदिर में उनकी मौजूदगी और नजर उतारने का दृश्य काशी की धार्मिक परंपरा की झलक भी देता है. स्थानीय मान्यता है कि काल भैरव काशी के ‘कोतवाल’ हैं और उनके दरबार में बिना अनुमति कोई प्रवेश नहीं करता. ऐसे में गृह मंत्री का सबसे पहले काल भैरव का आशीर्वाद लेना राजनीतिक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से बेहद खास माना जा रहा है.
मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में जुटे बड़े नेता
इस दौरे का मुख्य उद्देश्य 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक है, जिसका आयोजन पहली बार वाराणसी में किया गया है. आमतौर पर यह बैठक राजधानी में होती है लेकिन इस बार काशी को चुना गया है. इस बैठक में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, गृह मंत्रालय, नीति आयोग और अन्य विभागों के अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं.
बैठक में राज्यों की सीमाओं, कानून-व्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर और आपसी समन्वय जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
चूंकि यह बैठक बेहद उच्च स्तरीय है, इसलिए पूरे वाराणसी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. काल भैरव मंदिर के आसपास भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.