
बेलगावी, कर्नाटक: कर्नाटक के बेलगावी जिले के हुकेरी गांव में गौरक्षा करने पहुंचे श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं के साथ जमकर मारपीट की गई. इन्हें पेड़ से बांधकर पीटा गया. स्थानीय लोगों ने इन्हें पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा.इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.जानकारी के मुताबिक़ इस घटना की शुरुआत तब हुई जब कार्यकर्ताओं ने देखा कि कुछ लोग कथित तौर पर गौशाला से गोवंश को ले जा रहे हैं. इस पर उन्होंने सवाल उठाए और गोवंश की रक्षा करने की कोशिश की. आरोप है कि जिन लोगों को कार्यकर्ताओं ने टोका, उन्होंने ही बाद में अपने साथियों के साथ मिलकर इन पर हमला किया.मिली जानकारी के मुताबिक, कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कुछ गोवंश को अवैध रूप से कसाईखाने ले जाते देखा और उसे रोककर पुलिस को सूचना दी.
पशुओं को वापस गांव की गोशाला में भेज दिया गया था. इसके बाद शनिवार को एक व्यक्ति ने जाकर उन्हें फिर से छुड़ा लिया. इस घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पर KA23 Official नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: पुलिस और बीजेपी नेता में हुआ विवाद, दोनों ने एक दूसरे को जड़े थप्पड़, कर्नाटक के चित्रदुर्ग की घटना का वीडियो आया सामने
गौरक्षकों की पिटाई
View this post on Instagram
कार्यकर्ताओं का घर तक किया गया पीछा
कार्यकर्ताओं ने जब मवेशियों के फिर गायब होने की जानकारी पाकर संबंधित व्यक्ति से बात करने का प्रयास किया, तो मामला बिगड़ गया. गांव के कुछ लोगों ने कार्यकर्ताओं का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट की.स्थानीय लोगों ने श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं को पेड़ से बांध दिया और गाली-गलौच करते हुए लाठियों से पीटा.इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
वीडियो के वायरल होने के बाद यमकनमर्डी थाने की पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वतः संज्ञान लिया और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
श्रीराम सेना ने दी चेतावनी
श्रीराम सेना के जिला अध्यक्ष विठ्ठल गड्डी ने मीडिया से बात करते हुए कहा,'यह सरकार सिद्दरामैया की नहीं बल्कि खान की सरकार है. जब हम थाने शिकायत करने जाते हैं तो उल्टा हम पर ही झूठे आरोप लगाए जाते हैं. यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो हम राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे.