VIDEO: पुलिस और बीजेपी नेता में हुआ विवाद, दोनों ने एक दूसरे को जड़े थप्पड़, कर्नाटक के चित्रदुर्ग की घटना का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@HateDetectors)

चित्रदुर्ग, महाराष्ट्र: कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक मारपीट की घटना सामने आई है. जिसमें एक सड़क पर कुछ लोग इकठ्ठा होते है. इस दौरान पुलिस सब इंस्पेक्टर पहुंचता है और एक बीजेपी नेता को थप्पड़ लगा देता  है. जिसके बाद बीजेपी नेता भी हाथ उठाता है. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है की चित्रदुर्ग के एक प्राइवेट होटल के पास कुछ लोग आधी रात को खड़े थे.

पुलिस सब इंस्पेक्टर गढ़ीलिंगप्पा मौके पर पहुंचे और इन लोगों से बात की. इस समय पुलिस अधिकारी ने एक बीजेपी के नेता को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद बीजेपी नेता भी मारपीट करने की कोशिश की. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया X पर @HateDetectors नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Fight With Conductor: पान थूंकने से मना करने पर महिलाओं समेत परिजनों ने की कंडक्टर से जमकर मारपीट, कर्नाटक के पावागड़ा का वीडियो आया सामने (Watch Video)

पुलिस और बीजेपी नेता में मारपीट 

दोनों के बीच हुई मारपीट

जानकारी के मुताबिक़ मधुगिरी के भाजपा जिला अध्यक्ष हनुमंते गौड़ा और उनकी टीम देर रात चित्रदुर्ग में तुरुवनुरु रोड पर खड़ी थी.उस समय सिटी पुलिस स्टेशन के पीएसआई गढ़ीलिंगप्पा ने कथित तौर पर उनसे सड़क पर उनकी गतिविधियों के बारे में पूछताछ की. आरोप है कि हनुमंते गौड़ा ने पीएसआई गढ़ीलिंगप्पा पर हमला किया.हमले के दौरान पीएसआई गढ़ीलिंगप्पा के हाथ और अंगुलियों में चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इसके बाद पुलिस ने भाजपा जिला अध्यक्ष हनुमंते गौड़ा को हिरासत में ले लिया. हालंकि वीडियो में ये भी साफ़ साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिस ने पहले थप्पड़ मारा. इसके बाद बीजेपी नेता ने हाथापाई की. इस मारपीट के दौरान दोनों को खड़े बाकी के लोगों ने रोक लिया.

बीजेपी नेता ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप

इस वीडियो में देख सकते है कि पुलिस ने पहले मारपीट की शुरूवात की. इस घटना के बाद हनुमंते गौड़ा ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन पर हमला किया था.हनुमंत गौड़ा की कार के ड्राइवर और प्रत्यक्षदर्शी रंगास्वामी ने मीडिया को बताया कि जब वे खाना खाने के बाद जा रहे थे, तो पुलिस मौके पर पहुंची और उनके मालिक को अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए अपमानित किया. उन्होंने आगे कहा कि हनुमंतगौड़ा ने पीएसआई का भी अपमान किया, जिसके कारण दोनों के बीच हाथापाई हुई और घटना हुई.

 

img