
पावागड़ा, कर्नाटक: कर्नाटक के पावागड़ा में बस कंडक्टर के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि कुछ यात्री बस में बैठे थे और इस दौरान महिला ने पान खाकर बस में थूंक दिया. कंडक्टर के मना करने पर उसे नीचे उतारकर लोगों ने जमकर पीटा.केएसआरटीसी की ये बस पावागड़ा से तुमकुर जा रही थी और इस बस में पावागड़ा की दो महिलाओं समेत छह लोग बस में सफ़र कर रहे थे.
सभी छह यात्रियों को बेंगलुरु जाना था. कंडक्टर ने इन्हें बताया कि बस बेंगलुरु नहीं बल्कि तुमकुर जा रही है और उन्हें बस से उतरने को कहा.इस दौरान इनमें से एक महिला यात्री पान खाकर थूंक रही थी. इस दौरान बस कंडक्टर ने महिला को टोका और साफ़ करने के लिए कहा. जिसके कारण इनके बीच में विवाद हुआ और कंडक्टर की महिला के परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @HateDetectors नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Belagavi Shocker: बस में बैठे यात्रियों को कन्नड़ में बात करने के लिए कहना कंडक्टर को पड़ गया भारी, युवकों ने जमकर की मारपीट, बेलगावी की घटना (Watch Video)
कंडक्टर से मारपीट
An incident has come to light where a woman in an #KSRTC bus was spitting out betel leaves and lime. Upon noticing this, the conductor questioned her, and this led to a heated argument, with the passengers physically assaulting the conductor.
The KSRTC bus was heading from… pic.twitter.com/CzkVw8Avr0
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) March 14, 2025
बस कंडक्टर को बाहर निकालकर मारपीट
जब कंडक्टर ने महिला को थुंकते हुए देखा तो उसने महिला से पूछताछ की. उसने महिला से गंदगी साफ करने को भी कहा. इस पर बहस हुई और महिला के साथियों ने कंडक्टर पर हमला कर दिया. उन्होंने कथित तौर पर कंडक्टर का कॉलर पकड़ लिया, उसे बस से बाहर निकाला और उसकी पिटाई की.
पुलिस स्टेशन में कंडक्टर ने कराया मामला दर्ज
पावागड़ा केएसआरटीसी डिपो के कंडक्टर अनिल कुमार ने यात्रियों द्वारा मारपीट किए जाने के बाद पावागड़ा पुलिस स्टेशन में घटना की सूचना दी. कंडक्टर ने शिकायत दर्ज की गई और महिला समेत चार लोगों को पावागड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.यह घटना, जिसमें कंडक्टर पर हमला किया गया था, एक बस यात्री के मोबाइल फोन पर कैद हो गई और यह तुमकुर जिले के पावागड़ा शहर में हुई.