Viral Video: जख्मी हालत में खुद ही अपना इलाज कराने मेडिकल पहुंचा बंदर, अपने घाव पर करवाई मरहम पट्टी
अपना इलाज कराने मेडिकल पहुंचा बंदर (Photo Credits: Instagram)

Monkey Viral Video: जंगलों में रहने वाले बंदर (Monkey) अक्सर झुंड में रहते हैं और कई बार भोजन की तलाश में वो इंसानी बस्तियों तक भी पहुंच जाते हैं. बंदर अगर झुंड में आते हैं तो कोई भी उनसे भिड़ने की कोशिश नहीं करता है, लेकिन जब कोई बंदर अकेला नजर आ जाता है तो कुछ लोग उसे परेशान करने से बाज नहीं आते हैं. कई बार लोग मजे के लिए बंदरों पर पत्थर भी मारते हैं, जिससे ये बेजुबान जख्मी हो जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बंदर जख्मी हालत में अपना इलाज कराने खुद ही एक मेडिकल स्टोर पर जा पहुंचता है और अपने घाव पर मरहम पट्टी करवाता है.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को pia.bengaltigress नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- वाकई इस दुनिया में अभी भी इंसानियत जिंदा है, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- वाकई ये बंदर तो बड़ा समझदार निकला भाई. यह भी पढ़ें: Viral Video: शिकार करने के लिए तेंदुए ने किया बंदर पर हमला, फिर हुआ कुछ ऐसा कि उल्टे पांव भागने पर मजबूर हुआ शिकारी

अपना इलाज कराने खुद मेडिकल स्टोर पहुंचा जख्मी बंदर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bengal Tigress (@pia.bengaltigress)

वायरल हो रहा ये वीडियो बांग्लादेश के मेहरपुर का बताया जा रहा है, जहां एक बंदर अपना इलाज कराने के लिए खुद ही एक मेडिकल स्टोर पर जा पहुंचा और वहां मौजूद शख्स को बताने लगा कि उसे कहां-कहां चोट लगी है. इसके बाद बंदर धैर्यपूर्वक मेडिकल की दुकान पर अपने आसपास बैठे लोगों से मरहम पट्टी करवाता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो के अंत में एक शख्स बंदर के घाव पर पट्टी बांधता हुआ दिखाई देता है.