Aamir Khan 60th Birthday: ‘जो जीता वही सिकंदर’ से ‘सरफरोश’ तक, आमिर खान की 5 आइकॉनिक 90 की फिल्में - जाने कहां देखें!

Aamir Khan 60th Birthday: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान 14 मार्च 2025 को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. आमिर ने हमेशा अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों का दिल जीता है, चाहे वह ‘जो जीता वही सिकंदर’ में एक युवा सपनों का पीछा करने वाला लड़का हो या ‘सरफरोश’ में देशभक्त पुलिस अफसर. आमिर ने अपने करियर में कई यादगार फिल्में दी हैं, लेकिन 90 के दशक की कुछ फिल्में ऐसी हैं जो आज भी बार-बार देखने लायक हैं. आइए नजर डालते हैं आमिर खान की 90 के दशक की उन 5 शानदार फिल्मों पर, जो आज भी दर्शकों को उतनी ही पसंद हैं जितनी रिलीज के समय थीं. साथ ही जानें, इन्हें कहां देखा जा सकता है. Who Is Gauri Spratt? गौरी स्प्रैट कौन हैं? जानिए आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड के बारे में सबकुछ!

1. जो जीता वही सिकंदर

आमिर खान की यह फिल्म 90 के दशक की सबसे यादगार स्पोर्ट्स ड्रामा में से एक है. इस फिल्म में आमिर ने संजू का किरदार निभाया था, जो अंत में अपने कॉलेज को एक ऐतिहासिक जीत दिलाता है. फिल्म का संगीत और कहानी दोनों आज भी दर्शकों को पसंद आते हैं.

 

कहां देखें: YouTube (फ्री)

दिलचस्प फैक्ट: अक्षय कुमार को इस फिल्म के विलेन के रोल के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन रोल दीपक तिजोरी को मिला.

2. हम हैं राही प्यार के

महेश भट्ट द्वारा निर्देशित यह फैमिली एंटरटेनर आमिर खान और जूही चावला की शानदार केमिस्ट्री के लिए जानी जाती है. फिल्म में आमिर को बच्चों की जिम्मेदारी संभालते हुए दिखाया गया है, और उनकी जूही के साथ रोमांटिक कैमिस्ट्री ने इसे क्लासिक बना दिया.

कहां देखें: Prime Video

दिलचस्प फैक्ट: इस फिल्म के लिए पहले अनिल कपूर और संजय दत्त को कास्ट करने की बात चल रही थी.

3. अंदाज अपना अपना

राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित यह कॉमेडी फिल्म आज भी बॉलीवुड की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में गिनी जाती है. आमिर और सलमान की जोड़ी, साथ ही परेश रावल और शक्ति कपूर के मजेदार किरदारों ने इस फिल्म को आइकॉनिक बना दिया.

कहां देखें: Prime Video

दिलचस्प फैक्ट: अमरीश पुरी को मोगैंबो के भाई के रोल में कास्ट किया गया था, लेकिन बाद में वह किरदार फिल्म से हटा दिया गया.

4. रंगीला

 

राम गोपाल वर्मा की यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म आमिर खान के स्ट्रीट-स्मार्ट किरदार मुणा और उर्मिला मातोंडकर के ग्लैमरस लुक के लिए जानी जाती है. ए. आर. रहमान के म्यूजिक ने इसे और भी खास बना दिया.

कहां देखें: YouTube (फ्री)

दिलचस्प फैक्ट: इस फिल्म के बाद आमिर ने अवॉर्ड शो अटेंड करना बंद कर दिया क्योंकि उन्हें लगा कि फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड उन्हें मिलना चाहिए था, जो शाहरुख खान को मिला.

5. सरफरोश

देशभक्ति और एक्शन से भरपूर यह फिल्म आमिर खान के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. फिल्म में आमिर ने एसीपी अजय सिंह राठौड़ का किरदार निभाया था, जो आतंकवादियों के खिलाफ लड़ता है. नसीरुद्दीन शाह ने फिल्म में दमदार विलेन की भूमिका निभाई.

कहां देखें: Prime Video

दिलचस्प फैक्ट: इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक छोटा सा किरदार निभाया था. बाद में वह आमिर की फिल्म ‘तलाश’ में उनके साथ स्क्रीन शेयर करते दिखे.

आमिर खान की ये फिल्में आज भी दर्शकों को उतनी ही पसंद हैं जितनी 90 के दशक में थीं. उनके 60वें जन्मदिन के मौके पर आप भी इन फिल्मों को देखकर इस बॉलीवुड सुपरस्टार को ट्रिब्यूट दे सकते हैं.