
Kal Ka Mausam, 15 March 2025: होली की मस्ती के बाद मौसम ने ठंडक घोल दी है. होली के मौके पर दिल्ली और यूपी सहित कई उत्तर भारतीय राज्यों में बारिश से मौसम सुहावना हो गया. दिल्ली और नोएडा में शाम के समय हल्की बारिश हुई. वहीं, राजस्थान में दिन में ही बारिश हुई और ओले भी गिरे. हिमाचल प्रदेश में भी शुक्रवार के दिन हल्की बारिश और बर्फबारी हुई. मौसम विभाग के अनुसार, 15 मार्च से तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी और अगले दो दिनों तक बादल छाए रहेंगे. स्काईमेट के पूर्वानुमान के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा, जिससे लोगों को तपिश से राहत मिलेगी.
बात करें कल के मौसम (Kal Ka Mausam) की तो मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 15 मार्च को उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का अनुमान है. पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. आइए जानते हैं 15 मार्च 2025 का पूरा मौसम अपडेट.
दिल्ली में कल कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में आज यानी शुकवार को मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. कई इलाकों में बारिश हुई. राजधानी में कल शनिवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वीकेंड पर दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश के भी आसार हैं.
यूपी का मौसम
उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी शुक्रवार को बारिश हुई, जिससे तापमान में कुछ गिरावट आई. मौसम विभाग के मुताबिक इस वीकेंड भी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का अनुमान है, कई जगहों पर बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक 15 और 16 मार्च को भी पश्चिमी यूपी के साथ पूर्वी यूपी के भी कई जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है. 17 मार्च से फिर मौसम सामान्य रहेगा.
कश्मीर में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश
शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला, गुलमर्ग और बांदीपोरा के गुरेज इलाके में ताजा बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि श्रीनगर और अन्य मैदानी इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हुई. लगातार हो रही बर्फबारी के कारण गुरेज में हिमस्खलन का खतरा बढ़ गया है, जिसके चलते प्रशासन ने 15 मार्च तक स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं.
हिमाचल में बारिश और हिमपात का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में भी अगले दो दिन तक मौसम खराब रहेगा. मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को चंबा, कांगड़ा और कुल्लू में भारी बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. वहीं, लाहौल-स्पीति में शनिवार को भारी हिमपात होने के आसार हैं. शिमला, मनाली, नारकंडा, कुफरी और सोलांग वैली में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है, जिससे पर्यटकों को बर्फीले नजारों का आनंद मिलेगा.