
Happy Holi 2025: देशभर में आज होली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. रंगों का त्योहार होली, जो भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा है, हर किसी के चेहरे पर खुशी और उल्लास की लहर लेकर आया है. सुबह से ही लोग अपने-अपने घरों और मोहल्लों में होली के रंगों में रंगे नजर आ रहे हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सहित अन्य नेताओं ने होली के इस शुभ अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है.
राष्ट्रपति मुर्मू नेदेशवासियों को होली की दी बधाई
राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने संदेश में कहा, रंगों के त्योहार होली के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. हर्षोल्लास का यह पर्व एकता, प्रेम और सद्भाव का संदेश देता है. यह त्योहार भारत की अनमोल सांस्कृतिक विरासत का भी प्रतीक है. आइए, इस शुभ अवसर पर हम सब मिलकर भारत माता की सभी संतानों के जीवन में निरंतर प्रगति, समृद्धि और खुशियों के रंग भरने का संकल्प लें. यह भी पढ़े: Happy Holi In Advance 2025 Wishes: हैप्पी होली इन एडवांस! दोस्तों-रिश्तेदारों संग शेयर करें ये शानदार हिंदी WhatsApp Messages, Quote और GIF Greetings
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी होली की बधाई
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आप सभी को होली की ढेरों शुभकामनाएं. हर्ष और उल्लास से भरा यह पावनपर्व हर किसी के जीवन में नई उमंग और ऊर्जा का संचार करने के साथ ही देशवासियों की एकता के रंग को और प्रगाढ़ करे, यही कामना है. होली के मौके पर देशभर में कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.
गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने एक वीडियो पोस्ट कर देशवासियों को होली की बधाई दे है. शाह ने प्सोत में लिखा उमंग, उत्साह और रंगों के पर्व 'होली' की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ. यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में उत्तरोत्तर समृद्धि, उन्नति और संपन्नता लेकर आए.
रक्षा मंत्री राजनाथ ने दी बधाई
एक्स पर रक्षा मंत्री राजनाथ ने बधाई संदेश में लिखा, होली के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ. हर्ष, उल्लास और नवीन ऊर्जा का प्रतीक यह त्योहार आपके जीवन में प्रसन्नता और उत्तम स्वास्थ्य के रंग भरे, यही मंगलकामना है. आपकी होली आनंदमय और सुरक्षित हो!
सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं!
एक्स पर सीएम योगी ने होली की बधाई देते हुए लिखा,रंग, उमंग, उत्साह और तरंग के पावन पर्व होली की आप सभी को शुभकामनाएं! होली का पर्व एकता का संदेशवाहक है, जो हमें प्रेम और सौहार्द के साथ सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है, प्रभु श्री राम से कामना है कि यह पर्व आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि व नव उमंग के विविध रंगों से परिपूर्ण करें
दिल्ली में सुरक्षा के खास इंतेजाम
दिल्ली में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 25 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इनकी मदद के लिए अर्धसैनिक बल भी मौजूद रहेंगे. राष्ट्रीय राजधानी के 300 से अधिक संवेदनशील स्थानों की पहचान की गई है, जहां पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां लगातार निगरानी रख रही हैं। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए इन स्थानों पर हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.