हैप्पी होली इन एडवांस 2025 (Photo Credits: File Image)
Happy Holi In Advance 2025 Wishes in Hindi: रंगों और उमंगों के पर्व होली को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. होली (Holi) से जुड़ी पौराणिक कथा के अनुसार, असुर हिरण्यकश्यप के पुत्र प्रह्लाद भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) के परम भक्त थे, इसलिए हिरण्यकश्यप ने प्रह्लाद को जलाकर मारने के लिए अपनी बहन होलिका को तैयार किया था. होलिका को अग्नि में न जल पाने का वरदान मिला था, लेकिन जब वो प्रह्लाद को लेकर आग में बैठी तो स्वयं जलकर भस्म हो गई, जबकि श्रीहरि ने अपने भक्त प्रह्लाद के प्राणों की रक्षा की थी. बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर होलिका दहन (Holika Dahan) यानी छोटी होली (Chhoti Holi) मनाए जाने के बाद अगले दिन रंगों वाली होली (Holi) के त्योहार को देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल होली का त्योहार 14 मार्च 2025 को मनाया जा रहा है.
होली के आगमन से कई दिन पहले ही रंग-गुलाल से बाजार सज जाते हैं और लोग इस पर्व की तैयारियों में जुट जाते हैं. इसके साथ ही होली से पहले होली की एडवांस बधाई देने का सिलसिला भी शुरु हो जाता है. ऐसे में आप भी अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को हैप्पी होली इन एडवांस कहने के लिए इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स और जीआईएफ ग्रीटिंग्स को शेयर कर सकते हैं.
1- शेर छुपकर शिकार नहीं करते,
बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते,
और हम वो हैं जो हैप्पी होली कहने के लिए,
होली के दिन का इंतजार नहीं करते....
हैप्पी होली इन एडवांस

हैप्पी होली इन एडवांस 2025 (Photo Credits: File Image)
2- तुम्हारी होली हो नंबर वन,
और तुम करो लॉट ऑफ फन.
हैप्पी होली इन एडवांस

हैप्पी होली इन एडवांस 2025 (Photo Credits: File Image)
3- वो पानी की बौछार,
वो गुलाल की फुहार,
वो गलियों में घूमना,
वो दोस्तों की धूम,
ओ यारा होली इस कमिंग सून.
हैप्पी होली इन एडवांस

हैप्पी होली इन एडवांस 2025 (Photo Credits: File Image)
4- हाथ में लेकर रंग और गुलाल,
राधा संग होली खेलते नंद लाल...
हैप्पी होली इन एडवांस

हैप्पी होली इन एडवांस 2025 (Photo Credits: File Image)
5- रंगों का त्योहार है होली,
थोड़ी खुशी मना लेना,
हम थोड़ा दूर हैं आपसे,
जरा गुलाल हमारी तरफ से भी लगा लेना.
हैप्पी होली इन एडवांस

हैप्पी होली इन एडवांस 2025 (Photo Credits: File Image)
होली को प्यार, एकता और रंगों का एक ऐसा पर्व माना जाता है, जिसकी अनूठी छटा देश के कोने-कोने में देखने को मिलती है. होली के पर्व को लोग अपने-अपने स्थानीय परंपराओं और मान्यताओं के हिसाब से मनाते हैं. इस दिन लोग रंग-गुलाल और अबीर के साथ होली खेलते हैं. एक-दूसरे को रंगों में सराबोर करके लोग होली की बधाई देते हैं. होली स्पेशल गानों पर जमकर रेन डांस किया जाता है और मौज-मस्ती के अलावा इस दिन लोग भांग की ठंडाई, गुझिया और मिठाई जैसे लजीज पकानों का जमकर लुत्फ उठाते हैं.