IND U-19 vs ENG U-19 2nd ODI 2025 Scorecard: भारतीय अंडर19 क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को दिया 291 रनों का लक्ष्य, वैभव सूर्यवंशी ने खेला तूफानी पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
इंग्लैंड u19 बनाम भारत u19(Photo Credit: X Formerly Twitter)

England Under 19 National Cricket Team vs India Under 19 National Cricket Team Match Scorecard: इंग्लैंड U-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय U-19 राष्ट्रीय  क्रिकेट टीम के बीच वन-डे सीरीज का दूसरा मुकाबला होव (Hove) के काउंटी ग्राउंड (County Ground) में खेला जा रहा हैं. दूसरे युवा वनडे में 49 ओवरों में 290 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. मुकाबला इंग्लैंड में हो रहा है और टॉस जीतकर इंग्लैंड U19 ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था. भारत की पारी उतार-चढ़ाव से भरी रही, लेकिन कुछ बल्लेबाज़ों ने अहम पारियां खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. अब इंग्लैंड अंडर-19 टीम को जीत के लिए 291 रनों का लक्ष्य मिला है. मुकाबला रोमांचक रहने की उम्मीद है क्योंकि सीरीज़ में भारत पहले ही 1-0 की बढ़त ले चुका है. यह भी पढ़ें: इंग्लैंड अंडर19 क्रिकेट टीम ने जीता टॉस, भारत को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता, यहां देखें प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

भारत की शुरुआत बेहद खराब रही, जब कप्तान आयुष म्हात्रे पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद वैभव सूर्यवंशी (45 रन, 34 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के) और विहान मल्होत्रा (49 रन, 68 गेंद) ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की अहम साझेदारी की. मौल्याराजसिंह चावड़ा ने 22 रन बनाए, जबकि अभिज्ञान कुंडू (32) और राहुल कुमार (47) ने मिडिल ऑर्डर में उपयोगी योगदान दिया. अंतिम ओवरों में कनीष्क चौहान ने तेज़ 45 रन (36 गेंद) की पारी खेली और मोहम्मद एनान ने भी 6 रन बनाए. हेनिल पटेल ने 7 गेंदों पर 8 रन बनाए, जबकि युधाजित गुहा 1 रन पर नाबाद रहे.

भारत को कुल 32 एक्स्ट्रा रन भी मिले, जिसमें 26 वाइड बॉल्स शामिल हैं। टीम 49 ओवर में 290 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड की ओर से एएम फ्रेंच सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 10 ओवर में 71 रन देकर 4 विकेट झटके. जैक होम ने भी 3 विकेट हासिल किए, जबकि एलेक्स ग्रीन को 2 और सेबास्टियन मॉर्गन को 1 विकेट मिला. राल्फी एल्बर्ट और इसाक मोहम्मद ने किफायती गेंदबाज़ी की लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.