IND U-19 vs ENG U-19 2nd ODI Free Live Toss & Scorecard: इंग्लैंड अंडर19 क्रिकेट टीम ने जीता टॉस, भारत को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता, यहां देखें प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
इंग्लैंड u19 बनाम भारत u19(Photo Credit: X Formerly Twitter)

England Under 19 National Cricket Team vs India Under 19 National Cricket Team Match Scorecard: इंग्लैंड U-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय U-19 राष्ट्रीय  क्रिकेट टीम के बीच वन-डे सीरीज का दूसरा मुकाबला होव (Hove) के काउंटी ग्राउंड (County Ground) में खेला जा रहा हैं. जिसमे इंग्लैंड अंडर19 क्रिकेट टीम के कप्तान थॉमस रीव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. वही, भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया हैं. इंग्लैंड U-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत U-19 राष्ट्रीय  क्रिकेट टीम के बीच पहला वनडे मैच 27 जून को खेला गया था. जिसमे भारतीय U19 टीम ने इंग्लैंड अंडर‑19 को 6 विकेट से पराजित किया था. इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही लेकिन अंत तक वे 174 रनों पर सिमट गए, जिसमें रॉकी फ्लिंटॉफ ने 56 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेली. भारत की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज़ 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 19 गेंदों में 48 रन की तेजी भरी पारी खेली, जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल थे. यह भी पढ़ें: इंग्लैंड u19 बनाम भारत u19 के बीच आज खेला जाएगा दूसरा वनडे मुकाबला,यहां जाने कब, कहा और कैसे देखे इस मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग

इंग्लैंड ने जीता टॉस

यहां देखें प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

इंग्लैंड U-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), राहुल कुमार, कनिष्क चौहान, आरएस अंबरीश, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा

भारतीय U-19 राष्ट्रीय  क्रिकेट टीम: बेन डॉकिन्स, इसाक मोहम्मद, बेन मेयस, रॉकी फ्लिंटॉफ, थॉमस रीव (विकेटकीपर/कप्तान), जोसेफ मूरेस, राल्फी अल्बर्ट, जैक होम, सेबेस्टियन मॉर्गन, एलेक्स ग्रीन, एएम फ्रेंच

इंग्लैंड U-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत U-19 राष्ट्रीय  क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड