गुजरात, अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद की एक स्कूल में एक हैरान करनेवाली घटना सामने आई है. जहांपर छात्रा के पिता ने गुस्से में आकर शिक्षक पर चाक़ू से हमला कर दिया. जिससे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.घटना अहमदाबाद के रखियाल इलाके के नूतन भारती विद्यालय की है.छात्रा के पिता स्कूल में लिविंग सर्टिफिकेट लेने पहुंचे थे.जब शिक्षक ने उन्हें यह कहकर वापस भेजा कि सर्टिफिकेट शुक्रवार को मिलेगा, तो वह अचानक आगबबूला हो गए. शुरुआती बहस के बाद गुस्साए अभिभावक ने पहले शिक्षक को थप्पड़ मारा, फिर जेब से चाकू निकालकर सीधे सिर पर वार कर दिया. यह हमला इतना अचानक हुआ कि आसपास के लोग भी कुछ समझ नहीं पाए.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @tv13gujarati नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: दो दिन पहले सड़क पर किया हंगामा, कई वाहनों को तोड़ा, अब पुलिस ने बदमाशों को जमकर पीटा, घर भी गिराए, अहमदाबाद के वस्त्राल का वीडियो आया सामने
शिक्षक पर चाकू से हमला
Ahmedabad | નજીવી બાબતે વાલીએ શિક્ષકને શાળામાં લાફો ઝીંકી છરી મારી દીધી.#gujarat #ahmedabad #school #parents #attack #vídeoviral #tv13gujarati pic.twitter.com/PN8HNZFhKK
— TV13 Gujarati (@tv13gujarati) June 30, 2025
शिक्षक को किया गया हॉस्पिटल में एडमिट
घायल शिक्षक को तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि चोट गंभीर थी और सिर पर सात टांके लगाने पड़े. फिलहाल शिक्षक की स्थिति स्थिर है, लेकिन वह मानसिक रूप से बेहद आहत हैं.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस हमले की पुष्टि स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे से हुई है.पुलिस ने पीड़ित शिक्षक की शिकायत पर आरोपी अभिभावक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है.













QuickLY