Amazon Prime Day Sale: अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. Amazon ने अपने मोस्ट अवेटेड 'Prime Day Sale 2025' की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यह मेगा सेल 12 जुलाई से शुरू होकर 14 जुलाई तक चलेगी. इस दौरान iPhone 15, Samsung Galaxy S24 Ultra, OnePlus 13s जैसे कई प्रीमियम स्मार्टफोन पर 40% तक की भारी छूट मिलने वाली है. Amazon हर साल Prime Day Sale सिर्फ अपने Prime मेंबर्स के लिए लेकर आता है.
यह सेल इंडिपेंडेंस डे से एक महीना पहले आती है और इसके ठीक बाद Amazon की आजादी सेल भी शुरू होती है, जो और भी बड़े ऑफर्स के लिए मशहूर है.
इन प्रीमियम फोन पर मिलेगी भारी छूट
Amazon ने कुछ चुनिंदा मोबाइल फोनों के नाम लिस्ट किए हैं, जिन पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा. इनमें शामिल हैं:
- Samsung Galaxy S24 Ultra
- OnePlus 13s
- iQOO Neo 10
- iPhone 15
- Samsung Galaxy Buds 3 Pro
हालांकि कंपनी ने अभी फाइनल प्राइस डिटेल्स नहीं बताए हैं, लेकिन “40% तक की छूट” का दावा किया जा रहा है.
फिलहाल क्या है कीमतें?
- Samsung Galaxy S24 Ultra (12GB + 256GB): अभी Amazon पर ₹84,999 में मिल रहा है. Prime Day में यह और सस्ता हो सकता है.
- iPhone 15: अभी ₹60,300 में उपलब्ध है (MRP ₹69,900)। Prime Day में कीमत ₹55,000 से कम हो सकती है.
- OnePlus 13s: ₹54,998 की कीमत पर लॉन्च हुआ था, लेकिन SBI कार्ड से ₹5,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे यह ₹49,998 में मिल रहा है.
बजट फोन यूजर्स के लिए भी खुशखबरी
कम बजट वालों के लिए भी कई विकल्प होंगे। इन फोन OnePlus Nord CE 4 Lite, iQOO Z9s, Realme Narzo 80x, Samsung Galaxy M35, Galaxy M06 और Redmi A4 पर भी छूट मिलेगी. इनकी कीमतें जल्द ही Amazon द्वारा जारी की जाएंगी.
क्या करें अगर Prime Day मिस हो जाए?
अगर आप यह सेल मिस कर देते हैं, तो चिंता की बात नहीं. अगस्त में Independence Day Sale भी आने वाली है जिसमें और भी बेहतरीन ऑफर्स मिलेंगे. साथ ही Flipkart और Vijay Sales जैसे प्लेटफॉर्म्स भी इसी दौरान सेल चलाएंगे.













QuickLY