National Doctors Day 2025 Wishes: राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के इन हिंदी Quotes, Facebook Greetings, WhatsApp Messages को भेजकर दें शुभकामनाएं
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

National Doctors Day 2025 Wishes in Hindi: भारत में हर साल 1 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस यानी नेशनल डॉक्टर्स डे (National Doctors Day) मनाया जाता है. दरअसल, इस दिन भारत के महान डॉक्टर और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री बिधान चंद्र रॉय (Bidhan Chandra Roy) की जयंती और पुण्यतिथि दोनों मनाई जाती है. उन्हीं की याद और सम्मान में इस दिवस को मनाया जाता है. ज्ञात हो कि नेशनल डॉक्टर्स डे मनाने की शुरुआत साल 1991 में केंद्र सरकार द्वारा की गई थी और तब से यह सिलसिला बरकरार है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि डॉक्टरों (Doctors) को इस धरती पर भगवान का दूसरा रूप माना जाता है, क्योंकि डॉक्टर ही मरीजों का इलाज करके उन्हें नया जीवनदान देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. अपने मरीजों की सेवा में डॉक्टर दिन रात डटे रहते हैं और उचित इलाज के जरिए अपने मरीज को स्वस्थ करने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं. यही वजह है कि चिकित्सा क्षेत्र में डॉक्टरों के महत्वपूर्ण योगदान के प्रति उनका आभार और सम्मान जाहिर करने के लिए हर साल 1 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस यानी नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है.

बेशक, एक डॉक्टर अपने मरीजों का न सिर्फ इलाज करते हैं, बल्कि उन्हें स्वस्थ करने का हर संभव प्रयास करते हैं. ऐसे में डॉक्टरों के सराहनीय प्रयासों और उनके योगदान के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए डॉक्टर्स डे से बेहतर दिन और भला क्या हो सकता है. राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस के इस खास अवसर पर आप भी इन हिंदी विशेज, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप मैसेजेस को भेजकर अपने डॉक्टर को इस दिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- जब आप एक बीमारी का इलाज करते है,
तो पहले मन का इलाज करते है.
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की शुभकामनाएं

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

2- ​मैं चाहता हूं कि आपके दिन भी,
उतने ही स्वस्थ और अद्भुत हों,
जितने आप अपने रोगियों के लिए करते हैं.
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की शुभकामनाएं

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

3- सच, सच बताओ,
किस-किस के साथ ऐसा हुआ है,
कि दवा से ज्यादा,
किसी डॉक्टर की मुस्कराहट ने असर दिखाया हो.
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की शुभकामनाएं

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

4- आपके काम पर हमें बहुत गर्व है,
परिवार में एक डॉक्टर का होना सम्मान की बात है,
मैं आपको डॉक्टर दिवस की शुभकामनाएं देता हूं.
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की शुभकामनाएं

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

5- एक डॉक्टर ऐसा इंसान होता है,
जो रोते हुए व्यक्ति को हंसाते हुए भेजता है.
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की शुभकामनाएं

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

आप सभी जानते हैं कि नेशनल डॉक्टर्स डे डॉ. बिधान चंद्र रॉय की जयंती पर मनाया जाता है. उनका जन्म 1 जुलाई 1882 को बिहार के पटना में हुआ था. कहा जाता है कि बिधान चंद्र रॉय बचपन से ही एक मेधावी छात्र थे और उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई भारत में ही की थी. इसके बाद वो उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए इंग्लैंड चले गए. बताया जाता है कि उन्होंने बतौर चिकित्सक अपने करियर की शुरुआत सियालदाह से की थी. एक बेहतरीन डॉक्टर होने के साथ ही उन्हें एक महान समाजसेवी, आंदोलनकारी और एक कुशल राजनेता के तौर पर भी जाना जाता है. वो एक ऐसी महान शख्सियत थे, जिन्होंने आजादी की लड़ाई के दौरान न सिर्फ लाखों घायलों की सेवा की थी, बल्कि अपनी कमाई तक लोगों की सेवा के लिए दान में दे दी थी.