नई दिल्ली: राजधानी समेत पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा है. वहीं घने कोहरे से विजिबिलिटी कम हो गई है. दिल्ली-एनसीआर समेत आस-पास के इलाकों में घना कोहरा छाया है, जिसका असर विजिबिलिटी पर पड़ रहा है. कोहरे से विजिबिलिटी कम हो गई है. उत्तरी भारत के कई हिस्सों में कोहरे के कारण दिल्ली आने-जाने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. कोहरे का असर सड़क यातायात और फ्लाइट्स पर भी पड़ रहा है. अगर आप भी इन दिनों ट्रेन या फ्लाइट्स से यात्रा कर रहे हैं तो घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन या फ्लाइट का स्टेट्स जरुर पता कर लें.
पिछले कुछ दिनों की जबरदस्त ठंड के बाद दिल्ली वासियों को कुछ राहत जरुर मिली है लेकिन पहाड़ों पर हुई ताजा बर्फबारी एक बार फिर मैदानी इलाकों के तापमान को गिरा सकती है. शनिवार को उत्तराखंड के पहाड़ों में अचानक बर्फबारी हो गई. ऋषिकेश और राजधानी समेत कुछ जगहों मर बारिश हुई.
कम विजिबिलिटी के कारण 26 ट्रेनें लेट-
26 trains running late due to low visibility in the Northern Railway region.
— ANI (@ANI) January 5, 2020
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली और आस पास के इलाकों में 7 और 8 जनवरी को बारिश हो सकती है. जिससे ठंड में एक बार फिर काफी इजाफा हो जाएगा. कोहरे से राहत के फिलहाल कोई आसार नहीं हैं. फिलहाल मैदानी भागों में गुनगुनी धुप के साथ सुहाना दिन और सुबह-शाम शीतलहर की ठिठुरन दिख रही है.
राजधानी दिल्ली में रविवार का तापमान सामान्य रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली का तापमान 8.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. आज शहर का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक जा सकता है, जबकि अधिकतम तापमान के 21 डिग्री तक जाने की संभावना है. पहाड़ों पर रही बर्फबारी तापमान में गिरावट का कारण बन सकती है.