Wall Collapse in Vashi: तेज बारिश से सोसाइटी की दीवार गिरी, बाल बाल बची शख्स की जान, कई वाहन मलबे में दबे, वाशी का वीडियो आया सामने (Watch Video)
Credit-(X,@lokmat)

Wall Collapse in Vashi: मुंबई समेत आसपास के क्षेत्रों में जमकर बारिश हो रही है. इस दौरान कई हादसे भी सामने आने लगे है. ऐसा ही एक हादसा नवी मुंबई के वाशी में सामने आया है. जहांपर एक सोसाइटी की दीवार गिर गई. इस दीवार के गिरने से कई दुपहियां वाहन और बड़े वाहन मलबे के नीचे दब गए. इस दौरान इस दीवार के गिरते समय एक शख्स दीवार के पास से बने हुए गेट से अंदर जाता है, उस समय दीवार गिरती है और एक शख्स जैसे ही अंदर से बाहर सड़क पर निकलता है, उसी दौरान ये दीवार भर भराकर नीचे गिरती है.

इस दौरान इस शख्स की जान कुछ सेकंड में बच गई. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @lokmat नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Mumbai Building Collapse: मुंबई के धारावी में निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरी, 9 महीने के बच्चे समेत तीन लोग घायल

सोसाइटी की दीवार गिरी

हादसे में 15 बाइक और एक टेम्पो क्षतिग्रस्त

इस हादसे में करीब 10 से 15 दोपहिया वाहन और एक टेम्पो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. राहत की बात ये रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. स्थानीय लोगों की तत्परता और समय पर सतर्कता ने एक बड़ा हादसा टाल दिया.

सेकेंड में टला मौत का खतरा

घटना का एक CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति महज़ तीन सेकंड पहले ही घटना स्थल से बाहर निकलता है और दीवार उसके ठीक पीछे गिर जाती है. इस वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया है, क्योंकि वो शख्स कुछ सेकेंड और रुकता तो जान गंवा सकता था.