बागपत, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के डोला गांव से एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है. जहांपर ससुराल के लोगों ने दामाद पर हमला कर दिया और उसको जमकर पीटा.
विद्युत विभाग में संविदा कर्मचारी रोहित नामक युवक पर उस वक्त कहर टूट पड़ा जब उसने पत्नी के घर में आए एक अजनबी युवक को बाहर निकाल दिया. यह बात उसकी पत्नी को नागवार गुज़री और उसने अपने मायके वालों को बुला लिया. आरोप है कि आधी रात को ससुराल से सात लोग रोहित के घर पहुंचे और उसे बुरी तरह पीटा. इस घटना का वीडियो सामने आया है. जहांपर दो लोग पीड़ित की जमकर पिटाई कर रहे है. इस दौरान एक शख्स उसको पत्थर से भी मारता है.
इस समय उसकी पत्नी भी सामने खड़ी होती है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @ankuraajtak नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Ghaziabad Fight Video: गाडी पार्क करने को लेकर हुआ विवाद, पड़ोसियों ने की जमकर मारपीट, पिता और भाई हुए लहूलुहान, गाजियाबाद की घटना
ससुराल के लोगों ने की दामाद के साथ मारपीट
#Baghpat में 55 सेकंड में 115 घूंसे!
बीवी के अजनबी दोस्त को रोकना पति को पड़ा भारी, ससुराल वालों ने बेरहमी से पीटा।
CCTV में कैद हुई हैवानियत #DomesticViolence #ViralVideo #CrimeAlert #UPNews #BaghpatNews pic.twitter.com/BJajbul7Ox
— Ankur Chaturvedi (@ankuraajtak) June 16, 2025
वायरल वीडियो में दिखी हैवानियत की हदें
इस हमले की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें दो युवक लगातार घूंसे, लात और पत्थरों से पीड़ित पर हमला कर रहे है. आरोपी युवक रोहित के चेहरे पर ताबड़तोड़ मुक्के बरसा रहे हैं, वहीं एक शख्स उसे जमीन पर गिराकर पत्थर से मारता नजर आता है. सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि उसकी पत्नी वहीं खड़ी सब कुछ देखती रही लेकिन एक शब्द नहीं बोली. रोहित के चाचा बिजेंद्र और भाभी प्रीति जब बीच-बचाव के लिए आए तो हमलावरों ने उन्हें भी नहीं छोड़ा.तीनों को गंभीर चोटें आईं.इसके बाद रोहित ने थाने जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई.पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण तो कराया, लेकिन अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल
हालांकि वीडियो में पूरी वारदात साफ तौर पर दिख रही है, इसके बावजूद पुलिस अब तक सिर्फ "जांच चल रही है" कहकर टालमटोल कर रही है. स्थानीय लोग पुलिस की निष्क्रियता पर नाराजगी जता रहे हैं और इसे आरोपियों को संरक्षण देने की कोशिश मान रहे हैं.













QuickLY