Ghaziabad Fight Video: रक्षाबंधन के मौके पर गाजियाबाद में एक बड़ी घटना सामने आई है. जिसमें मायके आई बहन और बहनोई ने गाड़ी पार्क गली में की, जिसके कारण पडोसी इतने गुस्से में आ गए की उन्होंने लड़की के भाई और पिता के साथ लाठी, डंडो से जमकर मारपीट की और उन्हें लहूलुहान कर दिया. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है की हाथों में डंडे लेकर चार से पांच लोग जमकर मारपीट कर रहे है. लड़के और बुजुर्ग पिता का इस मारपीट में सिर फट गया. वीडियो में आप देख सकते है की ,'जमकर गली में चींख पुकार मची हुई है. घटना गाजियाबाद के कोतवाली के सराय नजर अली इलाके की बताई जा रही है. ये भी पढ़े :UP Shocker: गाजियाबाद में दो लोगों ने मर्डर के बाद शख्स का काटा सिर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
देखें मारपीट का वीडियो:
#Ghaziabad : रक्षाबंधन पर पार्किंग को लेकर हुआ भयंकर हंगामा, पड़ोसियों के बीच चले लाठी-डंडे, बुजुर्ग को भी नहीं बख्शा, थाना कोतवाली क्षेत्र के सराय नजर अली का मामला.@Uppolice @DCPCityGZB @ghaziabadpolice @AAPUttarPradesh @INCUttarPradesh #viralvideo pic.twitter.com/DGse3pp862
— Hindi States (@HindiStates) August 20, 2024
जानकारी के मुताबिक़ यहां रहनेवाले सहदेव की बेटी तुलसी अपने मायके पति के साथ रक्षाबंधन पर आई थी.गली में उन्होंने गाड़ी खड़ी की और जिसके कारण पड़ोसी गुस्सा हो गए. इसके बाद आवाज सुनकर महिला का भाई और पिता घर से बाहर आएं और उन्होंने बेटी और दामाद के साथ ऐसी हरकत करने पर नाराजगी जाहिर की.
इसी दौरान गुस्साएं पड़ोसियों ने इन लोगों के साथ जमकर मारपीट की. इस मामले में कोतवाली के एसीपी रितेश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया की इस घटना में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और बाकियों की तलाश जारी है.