शाहीन बाग को लेकर संजय सिंह बोले- प्रदर्शन से बीजेपी फायदा उठाने की कोशिश कर रही है
संजय सिंह (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए महज कुछ ही दिन बचे हुए हैं. इसके साथ ही चुनाव प्रचार के दौरान शाहीन बाग को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर हमलावर है. इसी बीच शाहीन बाग में नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान एक शख्स ने फ़ायरिंग की है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. फायरिंग के तुरंत बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान कपिल गुज्जर के रूप में हुई है. इस घटना के बाद पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर हमला बोला तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला है.

संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुंबई में बहुत सारे प्रदर्शनकारियों ने प्रोटेस्ट वापस ले लिया है. आपको भी प्रदर्शन के बारे में विचार करना चाहिए क्योंकि बीजेपी इससे फायदा उठाने की कोशिश कर रही है. यह भी पढ़े-शाहीन बाग में फायरिंग पर अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा निशाना, कहा- आपने दिल्ली का क्या हाल बना दिया है, दिनदहाड़े चल रही हैं गोलियां

ANI का ट्वीट-

वही शाहीन बाग में हुई फायरिंग के बाद केजरीवाल ने इस घटना को लेकर गृहमंत्री पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि अमित शाह जी, ये आपने क्या हाल बना रखा है हमारी दिल्ली का. दिनदहाड़े गोलियां चल रहीं है. वहीं उन्होंने आगे लिखा कि कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. चुनाव आते जाते रहेंगे, राजनीति भी चलती रहेगी, लेकिन दिल्ली के लोगों की ख़ातिर, कृपया कानून व्यवस्था ठीक करने पर ध्यान दीजिए