शाहीन बाग में फायरिंग पर अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा निशाना,  कहा- आपने दिल्ली का क्या हाल बना दिया है, दिनदहाड़े चल रही हैं गोलियां
अरविंद केजरीवाल व अमित शाह (Photo Credits PTI)

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन के दौरान फायरिंग के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में आरोपी का नाम कपिल गुर्जर मालूम पड़ा है. इस घटना के बाद  सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों के सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि इसके पहले सीएए के विरोध प्रदर्शन के दौरान जामिया से राजघाट तक रैली के दौरान गोली चल चुकी है. दिल्ली में एक के बाद एक दूसरी फायरिंग की घटना होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गृहमंत्री अमित  (Amit Shah) शाह पर हमला करते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है.

केजरीवाल ने इस घटना को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर टाइम्स ऑफ इंडिया के एक ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा है कि अमित शाह जी, ये आपने क्या हाल बना रखा है हमारी दिल्ली का. दिनदहाड़े गोलियां चल रहीं है. वहीं उन्होंने आगे लिखा कि कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. चुनाव आते जाते रहेंगे, राजनीति भी चलती रहेगी, लेकिन दिल्ली के लोगों की ख़ातिर, कृपया कानून व्यवस्था ठीक करने पर ध्यान दीजिए. यह भी पढ़े: CAA-NRC Protest: जामिया के बाद शाहीन बाग में एक शख्स ने की फायरिंग, पुलिस ने कपिल गुर्जर नामक आरोपी को पकड़ा

बता दें कि देश की राजधनी दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी को लेकर पिछले एक महीने से लोग धरने प्रदर्शन पर बैठे हैं. प्रशासन उनसे धरना प्रदर्शन खत्म करने की बात कह रही है. लेकिन उनका कहना है कि जब तक मोदी सरकार सीएए को लेकर अपना फैसला वापस नहीं ले लेती है. तब तक वे लोग इसी तरफ से शाहीन बाग में डटे रहेंगे.