
Sri Lanka National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team, 1st Test Match Prediction: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र की शुरुआत 17 जून से होने जा रही है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच कल यानी 17 जून से खेला जाएगा. यह मुकाबला गाले (Galle) के गाले इंटरनेशनल स्टेडियम (Galle International Stadium) में भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से खेला जाएगा. इस बहुप्रतीक्षित दौरे में दोनों टीमें टेस्ट सीरीज के बाद वनडे और टी20 मुकाबलों में भी आमने-सामने होंगी. पहले चरण में दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जिनके बाद सीमित ओवरों की सीरीज का शेड्यूल जारी किया जाएगा. इस सीरीज में बांग्लादेश की कप्तानी एक बार फिर नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) के हाथों में होगी, जबकि श्रीलंका की कमान अनुभवी ऑलराउंडर धनंजय डी सिल्वा (Dhananjaya de Silva) को सौंपी गई है. यह भी पढ़ें: Sri Lanka vs Bangladesh, 1st Test Match Key Players To Watch Out: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच कल से खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
मेजबान टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज आखिरी बार श्रीलंका की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में खेलने उतरेंगे. बांग्लादेश की टीम श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच गाले में 17 जून से 21 जून के बीच खेलेगी. इसके बाद दोनों टीमें दूसरा टेस्ट के लिए कोलंबो में आमने सामने होंगी. यह मुकाबला 25 जून से 29 जून के बीच खेला जाना है.
इस महीने की शुरुआत में बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया था जिसमें नजमुल हुसैन शांतो नए डब्ल्यूटीसी के नए सीजन में टीम की कप्तानी जारी रखेंगे. दूसरी तरफ, घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से 2-0 से हार के बाद, श्रीलंका ने अपनी 18 सदस्यीय टीम में बड़े बदलाव किए हैं. इसके अलावा तेज गेंदबाज लाहिरु कुमारा को भी टीम में जगह मिली है.
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश हेड टू हेड रिकॉर्ड (SL vs BAN Head To Head)
टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान श्रीलंका की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. श्रीलंका की टीम ने 20 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, बांग्लादेश को महज एक मैच में जीत मिली हैं. वहीं, पांच मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला हैं.
ये टीम मार सकती हैं बाजी (SL vs BAN Match Winner Prediction)
बता दें कि इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम का पड़ला भारी नजर आ रहा हैं. बांग्लादेश के लिए यह मुकाबला चुनौतीपूर्ण हो सकता है, खासकर श्रीलंका की मजबूत गेंदबाजी और बल्लेबाजी के खिलाफ. वेस्टइंडीज श्रीलंका के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए वे सीरीज का पहला टेस्ट मैच जीत सकती हैं. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं.
श्रीलंका की जीत की संभावना: 58%
बांग्लादेश की जीत की संभावना: 42%.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
श्रीलंका: पथुम निसांका, पवन रथनायके, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंदु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (सी), दिनेश चांडीमल (विकेटकीपर), कुसल मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, कासुन राजिथा, असिथा फर्नांडो, अकिला धनंजय.
बांग्लादेश: शादमान इस्लाम, लिटन दास, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, जेकर अली (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, खालिद अहमद.
नोट: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.