नई दिल्ली: देश की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान दिल्ली युनिवर्सिटी (Delhi University) ने कोरोना महामारी की वजह से अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में पढ़ने वाले फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर के छात्रों को अगली क्लास में जाने के लिए एग्जाम नहीं लेने का फैसला लिया है. देश में कोरोना महामारी की बढ़ती भयावकता को देखते हुए इन सभी स्टूडेंट्स का रिजल्ट पिछले सेमेस्टर की परफॉर्मेंस और इस सेमेस्टर के इंटरनल अससेमेंट पर तैयार किया जाएगा.
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि, 'कोविड-19 की वजह देश में जो गंभीर हालात बने हुए हैं ऐसे में ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित काराना संभव नहीं है.' नोटिफिकेशन में ये भी बताया गया है कि विद्यार्थियों को वैकल्पिक तरीकों द्वारा नंबर्स दिए जाएंगे. यानी विद्यार्थी को इंटरनल असेसमेंट के आधार पर पास किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने बेर सराय रोड पर JNU छात्रों का संसद मार्च रोका
बता दें कि दिल्ली युनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग और नॉन कॉलिजिएट वुमंस एजुकेशन बोर्ड को मिलाकर कुल छात्र-छात्राओं की संख्या करीब साढ़े छह लाख है. युनिवर्सिटी के डीन एग्जामिनेशन डॉ. विनय गुप्ता के अनुसार पिछले सेमेस्टर/ईयर की परफॉर्मेंस और इंटरनल असेसमेंट के कंपोजिट फॉर्म में हम अगली क्लास में प्रमोट करेंगे. बड़ी तादाद में विद्यार्थी हैं ओर हालात को देखते हुए इनके एग्जाम नहीं लिए जा सकते.