
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: ग्वालियर में एक युवक ने प्रेमिका के घर बाहर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. युवक 75 प्रतिशत झुलस गया.घटना शुक्रवार देर रात करीब 12.30 बजे की है.रविवार को उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. युवक जयारोग्य हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में भर्ती था. यह दिल दहला देनेवाली घटना शहर के सिकंदर कंपू क्षेत्र के पाटिया वाले बाबा मोहल्ले में घटी.युवक का नाम अजय कुशवाहा बताया जा रहा है, जो देर रात लगभग 12:30 बजे अपनी प्रेमिका के घर के सामने पहुंचा. उसने खुद पर पेट्रोल डाला और आग लगा ली.इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक आग की लपटों में घिरा हुआ नजर आ रहा है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @FreePressMP नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Ballia Suicide Video: प्रेमिका के घर के सामने पहुंचा युवक, युवती ने किया शादी से किया इनकार तो लगा ली खुद को आग, बलिया जिले से भयावह वीडियो आया सामने
युवक ने खुद को लगाई आग ( विचलित करनेवाला वीडियो )
#WATCH | #Gwalior: 24-Year-Old Sets Himself On Fire Outside Girlfriend’s House Due To Ongoing Issues In Relationship; Condition Critical#GwaliorNews #MPNews #MadhyaPradesh pic.twitter.com/FPNLuQUvjY
— Free Press Madhya Pradesh (@FreePressMP) June 15, 2025
हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत
आग इतनी तेजी से फैली कि युवक को बचाने से पहले ही वह 75% से अधिक झुलस गया था. उसे तत्काल जयारोग्य हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई .वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक जब खुद को आग लगा रहा था, तब मोहल्ले के लोग हैरान और डरे हुए अपने घरों से बाहर आ गए. किसी को कुछ समझ नहीं आया और आग इतनी तेज थी कि तुरंत बुझाई नहीं जा सकी.
पुलिस ने शुरू की जांच
माधवगंज थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा ने बताया कि रात में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और झुलसे युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक मानसिक तनाव में था, जो प्रेम संबंधों में चल रहे मतभेदों के कारण था.पुलिस ने बताया कि अजय की उसी मोहल्ले की एक लड़की से लंबे समय से दोस्ती थी, लेकिन हाल ही में उनके बीच झगड़े और दूरी बढ़ गई थी, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गया था.पुलिस स्थानीय लोगों और युवती के परिजनों से पूछताछ कर रही है. मामले में आगे की कार्रवाई वीडियो और गवाहों के आधार पर की जाएगी.
आत्महत्या रोकथाम के लिए और मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर पर मदद के लिए कॉल करें:
Tele Manas (Ministry of Health) – 14416 or 1800 891 4416; NIMHANS – + 91 80 26995000 /5100 /5200 /5300 /5400; Peak Mind – 080-456 87786; Vandrevala Foundation – 9999 666 555; Arpita Suicide Prevention Helpline – 080-23655557; iCALL – 022-25521111 and 9152987821; COOJ Mental Health Foundation (COOJ) – 0832-2252525.