Ballia Suicide Video: प्रेमिका के घर के सामने पहुंचा युवक, युवती ने किया शादी से किया इनकार तो लगा ली खुद को आग, बलिया जिले से भयावह वीडियो आया सामने
Credit-(X,@8E31kYZlXjGW2Oy)

बलिया, उत्तर प्रदेश: बलिया,उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने प्रेमिका के घर के बाहर खुद को आग के हवाले कर दिया. युवती द्वारा शादी से इनकार किए जाने पर युवक ने कथित रूप से फिल्मी अंदाज़ में आत्मदाह की कोशिश की. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दौरान जब युवक ने खुद को आग लगा ली तो वह तेज से भागते हुए गया और इसके बाद कुछ और लोग भी उसकी तरफ भागे, लेकिन आग काफी ज्यादा थी. इसके बाद युवक जलता हुआ प्रेमिका के घर के सामने पहुंचा और इसके बाद कुछ लोगों ने उसपर पानी डाला और उसपर कपड़ा डाला.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @8E31kYZlXjGW2Oy नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: महाराष्ट्र के जालना में पैसों के विवाद में युवक ने लगाई खुद को आग, जख्मी हालत में किया गया हॉस्पिटल में एडमिट, भयावह वीडियो आया सामने

प्रेमी ने खुद को लगाई आग

फेफना थाना क्षेत्र के अमडरिया गांव की घटना

घटना बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के अमडरिया गांव की है. बताया जा रहा है कि युवक कुछ समय पहले दुसरे शहर से पैसे कमा कर लौटा था. वह सीधे युवती के घर पहुंचा और शादी करने का दबाव बनाने लगा.

हाथ में पेट्रोल लेकर पहुंचा था युवक

स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक अपने हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर युवती के घर पहुंचा और भावनात्मक दबाव बनाने का प्रयास करने लगा. युवती द्वारा शादी से साफ इनकार किए जाने पर युवक ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर खुद को आग लगा ली.

आग की लपटें देख लोग भी सहम गए

युवक की यह हरकत देखकर मौके पर मौजूद लोग अचानक डर और घबराहट में आ गए.कुछ लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन आग की भीषण लपटें देखकर बचाव कार्य में भी कठिनाई आई. बाद में ग्रामीणों ने बुरी तरह झुलसे युवक को बलिया जिला हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है.

पूरी घटना सीसीटीवी में कैद

घटना जिस स्थान पर हुई, वहां एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था.युवक के आने से लेकर आत्मदाह तक की पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है.पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मामले में युवती और उसके परिवार वालों से भी पूछताछ की जा रही है.

आत्महत्या रोकथाम और मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर

टेली मानस (स्वास्थ्य मंत्रालय) – 14416 या 1800 891 4416; निमहंस – + 91 80 26995000 /5100 /5200 /5300 /5400; पीक माइंड – 080-456 87786; वंद्रेवाला फाउंडेशन – 9999 666 555; अर्पिता आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन – 080-23655557; आईकॉल – 022-25521111 और 9152987821; सीओओजे मानसिक स्वास्थ्य फाउंडेशन (सीओओजे) – 0832-2252525।

पुरुषों की हेल्पलाइन नंबर

मिलाप: 9990588768; अखिल भारतीय पुरुष हेल्पलाइन: 9911666498; पुरुष कल्याण ट्रस्ट: 8882498498.