नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली स्थित देश के अग्रणी विश्वविद्यालयों में से एक जवाहरलाल नेहरु युनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) में फीस वृद्धि को लेकर विवाद बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. जी हां छात्रसंघ के सदस्य और अन्य विद्यार्थी प्रशासन द्वारा फीस बढ़ाए जाने के फैसले को पूरी तरह वापस लेने की मांग करते हुए संसद की तरफ बढ़ रहे हैं, वहीं प्रशासन भी क्षात्रों को रोकने के लिए कमर कसकर तैयार खड़ी है. पुलिस ने फिलहाल विद्यार्थियों को बेर सराय रोड पर आगे बढ़ने से रोक दिया है, वहीं छात्रों और पुलिस के बीच नोकझोंक जारी है.
बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के बाहर आज प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है. ये धारा जेएनयू छात्र संघ के संसद तक किए जाने वाले मार्च से पहले लगाई गई. प्रशासन ने युनिवर्सिटी के बाहर एक बैनर लगाया है, जिसमें कहा गया है कि नियम का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी. दक्षिण-पश्चिम जिले के डीसीपी के आदेशानुसार क्षेत्र में धारा 144 लागू है. यह भी पढ़ें- जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रेजीडेंशियल डिबेट में उठे अनुच्छेद 370 और मॉब लिंचिंग के मुद्दे
Delhi: Police stops Jawaharlal Nehru University students at Ber Sarai road, not allowed to march ahead towards Parliament #JNU pic.twitter.com/Nf2VFnw2JH
— ANI (@ANI) November 18, 2019
इस मार्च से पहले रविवार को जेएनयूएसयू ने दूसरे विश्वविद्यालय के लोगों से भी मार्च में शामिल होने के लिए कहा था, उन्होंने कहा 'ऐसे समय में जब देश में शुल्क वृद्धि बहुत अधिक पैमाने पर हो रही है, तो समग्र शिक्षा के लिए छात्र आगे आए. हम संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन जेएनयू से संसद तक निकाले जाने वाले मार्च में शामिल होने के लिए सभी छात्रों को आमंत्रित करते हैं.'