MSRTC Bus Pass: महाराष्ट्र के छात्रों को बड़ी राहत! अब स्कूलों में दी जाएगी बस की पासेस, लाइन में लगने का टेंशन खत्म, परिवहन मंत्री ने दिए निर्देश
(Photo Credits: MSRTC)

MSRTC Bus Pass: महाराष्ट्र सरकार ने हर साल की तरह इस साल भी छात्रों को उनके स्कूल में ही बस के पासेस उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है. अब छात्रों को डेपो में जाकर लाइन में लगने की जरुरत नहीं है.अब राज्य के लाखों छात्रों को एसटी बस पास के लिए डिपो या पास सेंटर पर लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने घोषणा की है कि एसटी बस पास अब सीधे स्कूलों और कॉलेजों में वितरित किए जाएंगे महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल (MSRTC) द्वारा शुरू किए गए अभियान के तहत, अब एसटी के कर्मचारी स्कूलों और कॉलेजों में जाकर छात्रों को पास प्रदान करेंगे.

इससे छात्रों का कीमती समय बचेगा और उन्हें पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आएगी.ये भी पढ़े:Maharashtra Students Bus Pass: स्टूडेंट्स के लिए खुशखबर, अब स्कूल में ही मिलेगी बस पास की सुविधा, महाराष्ट्र स्टेट ट्रांसपोर्ट का निर्णय

छात्राओं को मिलेगी पूरी छूट

नए शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत 16 जून से हो रही है और इसी के साथ छात्र केवल 33.33% राशि देकर 66.66% रियायत पर मासिक पास प्राप्त कर सकेंगे. इसके अलावा,'पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर योजना'के तहत बारहवीं तक की छात्राओं को पूरी तरह से निःशुल्क बस पास दिए जाएंगे.

सीधे स्कूल से पास मिलेगा

अब तक छात्र अपने बस पास के लिए एसटी डिपो या पास वितरण केंद्रों पर घंटों लाइन में लगते थे. लेकिन अब यह प्रक्रिया बहुत सरल हो गई है. स्कूल और कॉलेज द्वारा दी गई नामावली के आधार पर एसटी अधिकारी सीधे संस्थानों में जाकर पास वितरित करेंगे.