Maharashtra Students Bus Pass: स्टूडेंट्स के लिए खुशखबर, अब स्कूल में ही मिलेगी बस पास की सुविधा, महाराष्ट्र स्टेट ट्रांसपोर्ट का निर्णय
(Photo Credits: MSRTC)

स्कूल और कॉलेज शुरू हो चुके है. ऐसे में महाराष्ट्र एसटी बस ने ऐसा निर्णय लिया है, जिसके कारण विद्यार्थियों को काफी राहत मिलेगी. दरअसल अब एसटी का पास स्कूल में ही दिए जाने का निर्णय लिया गया है. महाराष्ट्र के शहरों में और गांवों से स्कूल कॉलेज जाने के लिए हजारों विद्यार्थी सरकारी बसों में सफ़र करते है.

इन विद्यार्थियों को परेशानी न हो और इन्हें लाइन में न लगना पड़े, इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर विद्यार्थियों को पास सीधे उनके स्कूलों में देने का निर्णय एसटी महामंडल के उपाध्यक्ष व्यवस्थापकीय संचालक डॉ. माधव कुसेकर ने लिया है.एसटी प्रशासन की ओर से इसको लागु किया जाएगा. ये भी पढ़े :Sambhajinagar Upsc Exam: गूगल मैप ने दिखाया गलत एड्रेस, 50 के करीब स्टूडेंट्स नहीं दे पाएं यूपीएससी की परीक्षा, संभाजीनगर की घटना से विद्यार्थियों में नाराजगी-Video

नया सत्र शुरू हो चूका है. घर से स्कुल तक जाने के लिए सरकार ने विद्यार्थियों को एसटी के माध्यम से 66 प्रतिशत की सहूलियत दी है. इसका सीधा लाभ विद्यार्थियों को होगा. इस सहूलियत के कारण विद्यार्थियों को केवल 33 प्रतिशत पैसे भरकर महीने भर का पास मिलता है. इसके साथ ही सरकार की पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर योजना के तहत 12वी तक शिक्षा लेनेवाली लडकियों के लिए मुफ्त एसटी पास दी जाती है.

इसके लिए लडकियों को एसटी डेपो में जाकर लाइन में लगकर पास निकालना पड़ता है, लेकिन इस साल से लडकियों को भी एसटी डेपो में जाने की जरुरत नहीं है. विद्यार्थियों के स्कूलों और कॉलेज की ओर से दी गई लिस्ट के अनुसार कर्मचारी विद्यार्थियों को सीधे स्कुल जाकर पास देंगे. इस संदर्भ में 18 जून से एसटी प्रशासन की ओर से ' एसटी पास थेट तुमच्या शाळेत ' अभियान की शुरुवात की जाएगी. इससे पहले सभी स्कूल और कॉलेज के प्रिंसिपल्स को एसटी की ओर से लेटर दिया जाएगा. इसमें स्कूलों को नए विद्यार्थियों की लिस्ट भी एसटी को देनी होगी. इस योजना का लाभ लाखों विद्यार्थियों को होगा.