Sambhajinagar Upsc Exam: गूगल मैप ने दिखाया गलत एड्रेस, 50 के करीब स्टूडेंट्स नहीं दे पाएं यूपीएससी की परीक्षा, संभाजीनगर की घटना से विद्यार्थियों में नाराजगी-Video
Credit -File Photo

यूपीएससी प्रीलिम्स की आज देशभर में परीक्षा हुई. देशभर में राज्य के अलग -अलग शहरों आज विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. लेकिन संभाजीनगर शहर में ऐसा मामला सामने आया है. जिसके कारण 50 के करीब स्टूडेंट्स परीक्षा नहीं दे पाएं. स्टूडेंट्स के अनुसार गूगल मैप में गलत एड्रेस दिखाने के कारण स्टूडेंट्स समय पर सेंटर नहीं पहुंच पाएं. आज संभाजीनगर में शहर के साथ -साथ दूर गांवों से भी स्टूडेंट्स परीक्षा देने पहुंचे थे. ये भी पढ़े :NEET Case: कपिल सिब्बल ने उच्चतम न्यायालय की ओर से नियुक्त अधिकारियों से जांच कराने की मांग की

 

लेकिन गलत एड्रेस गूगल मैप में दिखाने की वजह से स्टूडेंट्स कंफ्यूज हो गए. इस घटना के बाद स्टूडेंट्स रोते हुए दिखाई दिए. गूगल मैप के जरिये कई स्टूडेंट्स सेंटर पर पहुंचे थे, लेकिन जब सेंटर पर वे पहुंचे तो उन्हें पता लगा की ,' ये सेंटर गलत है. जिसके बाद स्टूडेंट्स जल्दबाजी में दुसरे सेंटर पर पहुंचे , लेकिन तब तक काफी समय हो चूका था. समय होने की वजह से स्टूडेंट्स को परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया. बताया जा रहा है की करीब 50 स्टूडेंट्स परीक्षा नही दे पाएं.

देखें वीडियो :

परीक्षा नहीं दिए जाने के कारण और दूर से आने के कारण सेंटर पर पहुंचे स्टूडेंट्स को जब परीक्षा नहीं देने दी गई तो कई स्टूडेंट्स रोते हुए भी दिखाई दिए. बताया जा रहा है की सुबह 9 बजे रिपोर्टिंग का समय था और साढ़े नौ बजे परीक्षा का समय था. लेकिन कुछ स्टूडेंट्स 9 बजकर 5 मिनट पर सेंटर पर पहुंचे, लेकिन नियम के अनुसार स्टूडेंट्स को अनुमति नहीं दी गई. नियम के अनुसार 9 बजे गेट बंद कर दिया गया. कई स्टूडेंट्स और उनके परिजनों ने बताया की ,' हमें गूगल मैप के कारण गलत एड्रेस मिला, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई.