Coronavirus: कोरोनोवायरस से चीन में लोगों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 41 से 56 हो गया है. भारत ने चीन को वहां रहने वाले भारतीय छात्रों को रिहा करने के लिए कहा है, क्योंकि चीन वायरस के तेजी से फैलने के कारण किसी को भी वुहान शहर (Wuhan City) छोड़ने की अनुमति नहीं दे रहा है. शनिवार 25 जनवरी को करोनावायरस से मरनेवालों की संख्या 41 थी, जो अब बढ़कर 56 हो गई है. ख़बरों के अनुसार चीन में लगभग 700 भारतीय छात्र हैं, जिनमें ज्यादातर मेडिकल छात्र हैं, माना जाता है कि वे वुहान और उसके आसपास के विभिन्न विश्वविद्यालयों में पढ़ते हैं. जबकि चीनी न्यू इयर होने के कारण अधिकांश छात्र छुट्टियों पर अपने घर आचुके हैं, जबकि 250 से 300 से अधिक छात्र वुहान सिटी में हैं. यह भी पढ़ें: Coronavirus क्या है? जानें चीन से फैलने वाले रहस्यमयी कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी
दूतावास ने ट्वीट कर कहा, भारत के दूतावास हुबेई प्रांत (Hubei province) में भारतीय नागरिकों के साथ लगातार संपर्क में है, जिसमें वुहान शहर भी शामिल है, विशेषकर छात्रों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए. ट्वीट में ये भी कहा कि “हम प्रक्रियाओं पर चीनी अधिकारियों के साथ निकट संपर्क में हैं और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और कदम उठाए जा सकते हैं. हमारे दो हॉटलाइन (+8618612083629 और +8618612083617) चालू हैं और चीन में भारतीयों की किसी भी परेशानी का जवाब देने के लिए खुले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोनावायरस से बचने के लिए गाइडलाइन जारी की है.
कोरोनावायरस से बचने के आपको क्या करना चाहिए
1. अच्छी व्यक्तिगत स्वच्छता का पालन करें.
2. साबुन से बार-बार हाथ धोते रहें. का अभ्यास करें।
3. मास्क पहनें, खांसते या छींकते समय अपना मुंह ढक कर रखें.
4. ऐसे लोगों के संपर्क से बचें जो अस्वस्थ हैं या उनमें बीमारी के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, जैसे कि खांसी, बहती नाक आदि.
5. जीवित पशुओं और कच्चे / अधपके मीट के सेवन से बचें.
6. खेतों की यात्रा करने, एनीमल मार्केट्स और कसाई खानों में जानें से बचें.
7. अगर आपको सांस लेने जैसे खांसी या बहती नाक है तो मास्क पहनें.
चीन में रहने के दौरान यदि आप बीमार महसूस करते हैं
1. खांसते या छींकते समय अपना मुंह ढक कर रखें.
2. बीमार होने पर आगे की यात्रा की योजना न बनाएं.
3. तुरंत चिकित्सा पर ध्यान दें.
4. चीन में भारतीय दूतावास को इस नंबर (+8618612083629 और +8618612083617) पर रिपोर्ट करें.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोनावायरस कच्चे और अधपके मांस खाने से होता है. इसकी शुरुआत चीन के वुहान शहर के एक सी-फूड मार्केट से हुई है. यह वायरस इंसानों के अलावा ऊंट, बिल्ली, चमगादड़ सहित कई पशुओं में प्रवेश कर रहा है.