Anupam Kher Reacts to Diljit Dosanjh Working with Pak Actress: दिलजीत दोसांझ की फिल्म Sardaar Ji 3 को लेकर हो रहे विवाद पर अभिनेता अनुपम खेर ने NDTV से बातचीत में अपनी राय रखी है. अनुपम ने कहा कि Diljit को अपना मूल अधिकार इस्तेमाल करने की आज़ादी है, लेकिन वह खुद ऐसी स्थिति में वैसा नहीं करते. अनुपम ने कहा, "मैं इतना महान नहीं हूं कि कला के लिए अपनी बहन की मांग का सिंदूर मिटते देख सकूं." Diljit के हानिया आमिर के साथ काम करने पर अनुपम ने कहा, "ये उनका मौलिक अधिकार है. उन्हें अपनी आज़ादी का इस्तेमाल करने का पूरा अधिकार है. लेकिन मेरी निजी सोच के हिसाब से, शायद मैं ऐसा न कर पाता." अनुपम ने भारत को परिवार और पाकिस्तान को पड़ोसी बताते हुए कहा, "अगर किसी ने मेरे पिता को थप्पड़ मारा हो, तो मैं ये नहीं कह पाऊंगा कि तुम बहुत अच्छा गाते हो या तबला बजाते हो, तो मेरे घर आकर परफॉर्म करो. मैं इतना बड़ा दिल वाला नहीं हूं."
अनुपम ने आगे कहा, "मैं उसे जवाब में मारूंगा नहीं, पर उसे अपने घर आने का अधिकार भी नहीं दूंगा. मैं अपने घर का नियम अपने देश में भी लागू करता हूं. मैं इतना महान नहीं हूं कि अपने परिवार को चोट खाते देख सकूं या अपनी बहन की मांग का सिंदूर मिटते देख सकूं. जो लोग ऐसा कर सकते हैं, उन्हें पूरी आज़ादी है." वहीं, इस मुद्दे पर जब अजय देवगन से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि बातचीत से ही ऐसे मतभेद सुलझ सकते हैं. अजय ने कहा, "मैं किसी को दोष नहीं दूंगा और न कहूंगा कि कौन सही है या गलत. मुझे लगता है, इसके लिए बातचीत की ज़रूरत है."
गौरतलब है कि Diljit Dosanjh को Sardaar Ji 3 में पाकिस्तानी कलाकार हानिया आमिर के साथ काम करने पर सोशल मीडिया पर काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है, जिससे विवाद और गहरा गया है. Sardaar Ji 3 27 जून को ओवरसीज़ में रिलीज़ हुई, लेकिन भारत में इसे रिलीज़ नहीं किया गया.













QuickLY