Delhi-Mumbai Bomb Threats: देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में सोमवार सुबह बम की धमकी से हड़कंप मच गया. सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफन कॉलेज और मुंबई BSE को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी मिलते ही तीनों दोनों संस्थानों को खाली करा लिया गया है और इलाके में भारी पुलिस बल और बम निरोधक दस्ता तैनात किया गया है.
तलाशी अभियान जारी
फिलहाल दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफन कॉलेज के साथ मुंबई BSE को बम से उड़ाने की धमकी के बीच तलाशी अभियान जारी है. अब तक किसी भी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है. स्थानीय पुलिस के साथ-साथ स्पेशल टीम्स भी मौके पर मौजूद हैं और पूरे परिसर की सघन जांच की जा रही है.
मुंबई में भी बम की धमकी
इस बीच मुंबई में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को एक धमकी भरा ईमेल मिला. इस मेल में दावा किया गया कि BSE टावर में चार आरडीएक्स IED बम प्लांट किए गए हैं, जो दोपहर 3 बजे फट सकते हैं. मेल मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और BSE परिसर की घेराबंदी कर दी गई है. और जांच जारी है. हालांकि, जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला.
BSE को धमकी लेकर केस दर्ज
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को को बम की धमकी मिलने के बाद माता रामबाई अंबेडकर मार्ग पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ के दर्ज करवाया गया हैं. यह केस भारतीय दंड संहिता की धाराओं 351(1)(b), 353(2), 351(3), 351(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है. केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले में जांच शुरू कर दी है.
सोमवार को भी दिल्ली के अन्य स्कूलों को भी मिली थी धमकी
इससे पहले सोमवार 14 जुलाई को दिल्ली के तीन स्कूलों चाणक्यपुरी का नेवी स्कूल, द्वारका का सीआरपीएफ स्कूल, और रोहिणी का एक स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इन सभी मामलों में बम निरोधक दस्ते ने जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली













QuickLY