BSE Bomb Threat: 'दोपहर 3 बजे फट जाएगा बम': बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को मिला धमकी भरा ईमेल, जांच में जुटी मुंबई पुलिस
(Photo Credits Twitter)

Bombay Stock Exchange Threat: मुंबई के मशहूर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को सोमवार को एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसने हड़कंप मचा दिया. इस ईमेल में दावा किया गया कि बीएसई टॉवर बिल्डिंग में 4 RDX से भरे IED बम लगाए गए हैं और ये बम दोपहर 3 बजे फटने वाले हैं. ईमेल मिलते ही बीएसई प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मुंबई पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम फौरन मौके पर पहुंची और बिल्डिंग की चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई. करीब दो घंटे तक सघन सर्च ऑपरेशन चला लेकिन किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. इसके बाद बीएसई बिल्डिंग को सुरक्षित घोषित कर दिया गया.

ये भी पढें: BREAKING: ‘अगले 2 दिनों में बम धमाका होगा’: महाराष्ट्र पुलिस कंट्रोल रूम को मिला धमकी भरा ईमेल, अलर्ट हुई मुंबई पुलिस

BSE ब्लास्ट की धमकी से मचा हड़कंप

‘Comrade Pinarayi Vijayan’ नाम से आया था ईमेल

धमकी भरा यह ईमेल एक अज्ञात ईमेल ID से आया था, जिसका नाम ‘Comrade Pinarayi Vijayan’ बताया जा रहा है. यह नाम केरल के मुख्यमंत्री का है, जिससे मामला और गंभीर हो गया है. हालांकि, पुलिस का मानना है कि किसी ने फर्जी नाम से ईमेल भेजा है और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है.

माता रामाबाई आंबेडकर मार्ग पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज

इस मामले में माता रामाबाई आंबेडकर मार्ग पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 351(1)(b), 353(2), 351(3), और 351(4) के तहत दर्ज किया गया है. पुलिस की साइबर सेल अब ईमेल की जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि यह मेल कहां से और किसने भेजा है.

मुंबई पुलिस और बम स्क्वॉड ने शुरू की तलाशी

मुंबई पुलिस ने कहा है कि वह धमकी को हल्के में नहीं ले रही है और हर एंगल से जांच की जा रही है. लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.