Corona Update: भारत में Covid-19 की रिकवरी रेट 60.73% हुई, 24 घंटे के भीतर आए 20 हजार 903 नए मामले
कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली:- कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या भले ही देश में तेजी से बढ़ी हो, महाराष्ट्र, दिल्‍ली, तमिलनाडु, गुजरात जैसे राज्‍यों में सबसे ज्‍यादा मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन इस बीच अच्छी खबर यह भी है कि रिकवर होने वालों की दर में लगातार इजाफा हो रहा है. भारत में अब कोरोना का रिकवरी रेट (Recovery Rate) 60 प्रतिशत के पार हो गया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की रिपोर्ट के मुताबिक अब रिकवरी रेट 60.73% है. जो इस इस मुसीबत के बीच के अच्छी खबर है. बता दें कि ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामले 6,25,544 हो गए हैं. वहीं शुक्रवार को कोरोना के सबसे अधिक 20 हजार केस सामने आए हैं.

कोरोना वायरस के सबसे अधिक मरीज महाराष्ट्र में है. महाराष्ट्र में 6,328 मामलों में बढ़ोतरी के साथ देश का सबसे बड़ा महामारी प्रभावित राज्य बना हुआ है. सूबे में कुल 1,86,626 मामले हैं, जिनमें 8,178 मौतें भी शामिल हैं. इसके बाद नंबर आता है तमिलनाडु का, जो 98,392 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जिनमें से 1,321 लोग मारे गए हैं और 56,021 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 41,050 मामले सक्रिय हैं. इसके बाद दिल्ली का स्थान है, जहां कुल 92,175 मामले सामने आए हैं, यहां अब तक 2,864 मौतें हो चुकी हैं और 63,007 लोग ठीक हो चुके हैं.

गौरतलब हो कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 2 जुलाई तक कोरोना टेस्ट किए गए सैंपलों की कुल संख्या 92 लाख 97 हजार 749 है. जिसमें से अकेले कल 2 लाख 41 हजार 576 सैंपलों की जांच की गई.