भारतीय किसानों ने पाकिस्तान के खिलाफ छेड़ी जंग, टमाटर के लिए तरस रहा है हर पाकिस्तानी
टमाटर (photo credit-Pixabay)

नई दिल्ली: हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पर आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. जहां एक तरफ लोग मोदी सरकार से नापाक पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की मांग कर रहे है तो वहीं दूसरी तरफ देश के किसानों ने पाकिस्तान के खिलाफ खुली जंग छेड़ दी है.

जानकारी के मुताबिक भारतीय किसानों ने पाकिस्तान को टमाटर बेचने से साफ़ मना कर दिया है. जिसकी वहज से पाकिस्तान में देश से टमाटर का निर्यात बंद पड़ गया है. जिसका असर अब पाकिस्तान की बाजारों में दिखाई पड़ने लगा है. किसानों के इस कड़े फैसले के कारण पाकिस्तान में टमाटर के लाले पड़ गए है. साथ ही जो टमाटर बिक भी रहे उसके दाम सातवें असमान पर है. यानि कि टमाटर के लिए अब हर पाकिस्तानी तरस रहा है.

भारत के बाजारों में टमाटर की कीमत तकरीबन 10 रुपए प्रति किलो के आसपास है. वहीं, पाकिस्‍तान के लाहौर में टमाटर 180 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है. वहीं, पुलवामा हमले के बाद से पाकिस्तान में दूसरी सब्जियों के दाम भी बहुत बढ़ गए है. प्याज के दाम लगभग दोगुने हो गए हैं. पहले प्याज जहां 10-15 रुपए प्रति किलो बिक रहा था, वहीं अब प्याज के भाव 30 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया हैं.

इसके अलावा पाकिस्तान में 10-12 रुपए प्रति किलो के भाव से बिकने वाला आलू अब 30-35 रुपए किलो के भाव से बिक रहा है. इससे पाकिस्तान की जनता का बुरा हाल हो गया है. साउथ एशिया के एक पत्रकार ने हाल ही में ट्विटर अकाउंट पर टमाटर के भाव शेयर किए है.

यह भी पढ़े- महबूबा मुफ्ती चली इमरान खान की राह, कहा- युद्ध की बात करना अनपढ़ता, देना चाहिए एक मौका

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की नापाक करतूतों के कारण किसानों ने यह फैसला लिया है. मध्य प्रदेश के किसानों ने पाकिस्तान को टमाटर भेजने से मना कर दिया है. उनका कहना है कि हमारे टमाटर भले सड़ जाए लेकिन उसे पाकिस्तान नहीं भेजा जाएगा.

भारत ने पाकिस्तान से सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र यानि मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीन लिया है. भारत की ओर से यह एक्शन 40 वीर जवानों की शाहदत के बाद लिया गया. दरअसल पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए.

भारत-पाकिस्तान का कुल व्यापार 2016-17 में 2.27 अरब डॉलर से मामूली बढ़कर 2017-18 में 2.41 अरब डॉलर हो गया है. भारत ने 2017-18 में 48.8 करोड़ डॉलर का आयात किया था और 1.92 अरब डॉलर का निर्यात किया था. भारत मुख्य रूप से कपास, डाई, रसायन, सब्जी, लौह और इस्पात का निर्यात करता है जबकि फल, सीमेंट, चमड़ा, रसायन और मसालों का आयात करता है.