Bhagam Bhag Re-Release: अक्षय कुमार-गोविंदा की ब्लॉकबस्टर कॉमेडी 'भागम भाग' फिर से सिनेमाघरों में, 13 जून को होगा धमाका
Bhagam Bhag (Photo Credits: X)

Bhagam Bhag Re-Release: अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल स्टारर सुपरहिट फिल्म 'भागम भाग' एक बार फिर दर्शकों को गुदगुदाने के लिए सिनेमाघरों में लौट रही है. 2006 में रिलीज हुई इस कल्ट कॉमेडी को 13 जून 2025 को दोबारा बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है क्योंकि यह कॉमेडी, सस्पेंस और फुल एंटरटेनमेंट का तगड़ा कॉम्बिनेशन रही है. डेविड धवन के स्टाइल को टक्कर देती इस प्रियदर्शन निर्देशित फिल्म ने उस दौर में काफी वाहवाही बटोरी थी और आज भी इसके डायलॉग्स और पंचलाइंस याद किए जाते हैं.

'भागम भाग' की कहानी तीन थिएटर आर्टिस्ट्स की है जो एक ड्रामा कंपनी की विदेश यात्रा पर जाते हैं और वहां एक हत्या के झमेले में फंस जाते हैं. फिल्म की ट्विस्ट से भरपूर स्टोरी, गोविंदा-अक्षय की कॉमिक टाइमिंग और परेश रावल का शानदार सपोर्टिंग रोल इसे अब तक की सबसे पॉपुलर कॉमेडी फिल्मों में शामिल करता है.

कॉमेडी  फिल्म 'भागम भाग' फिर से सिनेमाघरों में:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Movified (@movifiedbollywood)

पुरानी फिल्मों की री-रिलीज़ का चलन एक बार फिर से बूम पर है. 'भागम भाग' जैसी फिल्में जिनका फैन बेस आज भी मजबूत है, सिनेमाघरों में वापसी कर दर्शकों को नॉस्टैल्जिया से जोड़ने का मौका दे रही हैं. इस खास मौके पर फैंस के लिए यह सुनहरा मौका है कि वे इस ब्लॉकबस्टर को बड़े पर्दे पर फिर से एंजॉय कर सकें. अब देखना ये होगा कि 13 जून को रिलीज़ हो रही 'भागम भाग' दोबारा सिनेमाघरों में वही हंसी का तूफान ला पाती है या नहीं.