Kiren Rijiju inaugurates Weightlifting Academy: गाजियाबाद के मोदीनगर में वेटलिफ्टिंग वॉरियर्स एकेडमी के आवासीय खंड का हुआ भव्य उद्घाटन, किरेन रिजिजू और मीराबाई चानू की मौजूदगी में बढ़ा उत्साह

Kiren Rijiju inaugurates Weightlifting Academy: गाजियाबाद के मोदीनगर में वेटलिफ्टिंग वॉरियर्स एकेडमी के आवासीय खंड का किरेन रिजिजू ने किया उद्घाटन, मीराबाई चानू भी रहीं मौजूद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मोदीनगर क्षेत्र में शनिवार को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने वेटलिफ्टिंग वॉरियर्स एकेडमी के आवासीय खंड एवं अत्याधुनिक जिम का उद्घाटन किया. यह एकेडमी "खेलो इंडिया" योजना के तहत मान्यता प्राप्त है और यहां देश के युवा खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी. किरेन रिजिजू ने अपने संबोधन में कहा कि मोदीनगर जैसे शहर में ऐसी एकेडमी की स्थापना होना गर्व की बात है.

देश की स्टार वेटलिफ्टर और ओलंपिक मेडल विजेता मीराबाई चानू ने भी यहीं से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ‘खेलो इंडिया’ योजना के तहत देश में खेलों को लेकर माहौल बदला है और अब युवा खेल को करियर के रूप में देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि ओलंपिक जैसे मंचों पर भारत का प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है और इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच को जाता है, जिन्होंने खेलों को नई प्राथमिकता दी है. ओलंपिक मेडलिस्ट मीराबाई चानू के कोच विजय शर्मा ने बताया कि इस आवासीय खंड में लगभग 65 खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था की गई है. यह भी पढ़ें: FIH Pro League 2025: यूरोप चरण की शुरुआत में भारत को झटका, पहले ही मैच में नीदरलैंड से हार गई भारतीय हॉकी टीम

यहां रहने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए भोजन, आवास और व्यायाम आदि की सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध कराई जा रही हैं ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो और उनका ध्यान पूरी तरह से खेल पर केंद्रित रह सके.  उन्होंने कहा कि हम भविष्य के ओलंपिक को ध्यान में रखकर प्रशिक्षण दे रहे हैं. ओलंपिक पदक विजेता पद्म श्री मीराबाई चानू ने कहा कि केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा इस हॉस्टल और जिम का उद्घाटन होना गर्व की बात है. हम अभी आगामी एशियाई खेलों की तैयारी में जुटे हैं और इस तरह की एकेडमी से देश के युवाओं को न केवल बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा, बल्कि वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकेंगे। इस उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, युवा खिलाड़ी, प्रशिक्षक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे. यह अवसर न केवल मोदीनगर बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण क्षण रहा.