
नई दिल्ली, 8 जून : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव के रण में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और रविवार को वह बाबू वीर कुंवर सिंह की धरती से इसका आगाज भी करेंगे. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आरा के बाबू वीर कुंवर सिंह स्टेडियम, रमना मैदान में बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के मूल मंत्र के साथ नव-संकल्प महासभा करेंगे. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से बताया गया है कि यह महासभा बिहार के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखने वाला एक जनआंदोलन है. इस सभा में पार्टी के वरिष्ठ सांसदों के साथ लाखों की संख्या में कार्यकर्ता जुटेंगे.
पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए लिखा, “बदलाव की शुरुआत अपनों के लिए, अपने उज्ज्वल बिहार के लिए नव-संकल्प महासभा में सभी मिलकर एक नए बिहार के निर्माण का संकल्प लेंगे. ऐसा बिहार बनाना जिसका हर बिहारी को गर्व हो.“ यह भी पढ़ें : Maharashtra Election 2025: देवेंद्र फडणवीस का राहुल गांधी को करारा जवाब, बोले- ‘महाराष्ट्र पराजय कितना गहराई से चुभा इसका मुझे भलीभांति एहसास’
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आरा में होने वाली सभा को लेकर कहा कि इस सभा को आप बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार की शुरुआत मान सकते हैं. जहां तक मेरी उम्मीदवारी की बात है, किस सीट से मैं चुनाव लड़ूंगा, इस पर चर्चा जारी है और अंतिम निर्णय पार्टी के संसदीय बोर्ड द्वारा ही लिया जाएगा. उन सभी लोगों से जो मेरे गठबंधन में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि विधानसभा चुनाव लड़ने के पीछे मेरा एकमात्र उद्देश्य अपनी पार्टी की स्ट्राइक रेट को मजबूत करना है. मैं जिस गठबंधन में हूं, उसे मजबूत करना है. वैसे भी पूर्व में कई राजनीतिक दल इस तरह का प्रयोग करते रहे हैं.
हाल ही में जब चिराग से बिहार में सीएम फेस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बिहार में हमारा सीएम फेस नीतीश कुमार ही होंगे. बिहार में एनडीए का गठबंधन काफी मजबूत है. हम लोग मजबूती के साथ बिहार विधानसभा चुनाव में जाएंगे. उपचुनाव परिणाम से हम लोगों में उत्साह बढ़ा हुआ है. उपचुनाव में 4 की 4 सीट जीतकर हम लोगों ने 100 फीसदी स्ट्राइक रेट दी है. यकीनन बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों में हम 225 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएंगे. बिहार में एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बनेंगे.