
सोचिए, अगर आपको अपने पड़ोसी के घर भी जाना हो और उनके पालतू कुत्ते से आपको डर लगता हो, तो आप भी जाने से पहले दो बार ज़रूर सोचेंगे. हाल ही में कुछ ऐसा ही एक मज़ेदार मामला सामने आया है. यहाँ बात दूरी की नहीं, बल्कि कुत्तों से बचने की थी. एक लड़की ने सिर्फ 180 मीटर की दूरी तय करने के लिए ओला बाइक बुक कर ली, जिसे देखकर राइडर भी हैरान रह गया.
यह लड़की आसानी से पैदल जा सकती थी, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. और न ही उसने किसी राह चलते इंसान से मदद मांगी, बल्कि कुछ बिल्डिंग दूर जाने के लिए बाकायदा ऑनलाइन ओला बाइक बुक की.
इस घटना का वीडियो खुद बाइक राइडर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो अब वायरल हो चुका है. वीडियो में देखा जा सकता है कि राइडर पिकअप लोकेशन पर पहुंचता है और लड़की से पूछता है कि क्या यह बुकिंग असली है. जब लड़की 'हाँ' में जवाब देती है, तो राइडर उससे OTP मांगता है. लेकिन शुरू में, जब राइडर ने ड्रॉप लोकेशन देखी तो वह चौंक गया, क्योंकि वह बस कुछ ही कदम की दूरी पर थी. उसने लड़की से फिर पूछा कि क्या वह सच में जाना चाहती है. इस पर लड़की ने शांति से जवाब दिया कि उसे गली के कुत्तों से बहुत डर लगता है.
View this post on Instagram
इसके बाद राइडर ने कोई सवाल-जवाब नहीं किया. लड़की बाइक पर बैठी और दोनों लगभग दो मिनट में अपनी मंजिल पर पहुंच गए. राइडर ने रास्ते का वीडियो भी बनाया, जिसमें सड़क किनारे कुछ गायें तो आराम करती हुई दिखीं, लेकिन एक भी कुत्ता नज़र नहीं आया.
180 मीटर की इस अनोखी बाइक यात्रा का बिल आया महज़ 19 रुपये. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने मज़ेदार कमेंट्स करने शुरू कर दिए.
एक यूज़र ने कमेंट किया, "कुत्ते तो दिखे नहीं." वहीं एक दूसरे यूज़र ने मज़ाक में लिखा, "डोगेश भाई का कमीशन पहुंच जाना चाहिए."