
Housefull 5 Review: अक्षय कुमार कई बार कह चुके हैं कि लोगों को हंसाना सबसे मुश्किल काम है और ‘हाउसफुल 5’ इस बात को बखूबी साबित करती है. फिल्म में केवल अक्षय कुमार और रितेश देशमुख ही अपने कॉमिक टाइमिंग से फिल्म को संभालते हैं, बाकी कलाकार ज्यों के त्यों नजर आते हैं. फिल्म की कहानी एक क्रूज़ जहाज पर एक बड़ी पार्टी से शुरू होती है जहां एक बिजनेसमैन अपना 100वां जन्मदिन मना रहा है. पर अचानक हार्ट अटैक से उसकी मौत हो जाती है और वह अपनी संपत्ति अपने पहले बेटे ‘जॉली’ को देने की घोषणा करता है. इसके बाद तीन-तीन जॉली प्रॉपर्टी के लिए आ धमकते हैं. एक डॉक्टर ही असली जॉली की पहचान कर सकता है, लेकिन उसका मर्डर हो जाता है. कहानी इस मर्डर और जॉली की पहचान के इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन जबरदस्ती की कॉमेडी और एडल्ट जोक्स इसे कमजोर कर देते हैं.
फिल्म में जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, फारदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, डीनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, नर्गिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, निकितिन धीमर और रणजीत जैसे बड़े कलाकार शामिल हैं, लेकिन उनका उपयोग सही तरीके से नहीं किया गया.
देखें 'हाउसफुल 5' ट्रेलर:
गाने की बात करें तो लाल परी के अलावा और कोई उतना दमदार नहीं है उल्टा फिल्म का मजा किरकिरा करने में सहयोग करता है. फिल्म कॉमेडी है तो थोड़ा दिमाग तो साइड में रखकर देखी जा सकती है पर पूरा का पूरा दिमाग कहां शिफ्ट कर दें. क्योंकि यह फिल्म आपके दिमाग की पारीक्षा लेती है.

अक्षय कुमार और रितेश देशमुख की जोड़ी के बिना यह फिल्म डूबती जहाज की तरह लगती. हालांकि फिल्म के अंत में एक सरप्राइज कैमियो है जो थोड़ी जान डालता है. रेटिंग: 2.5 स्टार आउट ऑफ 5. फैमिली के साथ यह फिल्म देखने लायक नहीं है क्योंकि इसमें ग्लैमर के अलावा एडल्ट जोक्स की भरमार है. ऐसा लगता है कि एक्ट्रेस को सिर्फ ग्लैमर के लिए कास्ट किया गया है. ओवर एक्टिंग भी इनसे नहीं होती.