Market Outlook: महंगाई, अमेरिकी टैरिफ और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से अगले हफ्ते तय होगा बाजार का रुझान

मुंबई, 8 जून : भारतीय शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी अहम होने वाला है. महंगाई, अमेरिकी टैरिफ और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से अगले हफ्ते बाजार का रुझान तय होगा. 12 जून को सरकार की ओर से महंगाई के आंकड़े जारी किए जाएंगे. महंगाई का पूरी अर्थव्यवस्था पर असर होता है. इस कारण शेयर बाजार के लिए भी महंगाई के डेटा को काफी अहम माना जाता है. अप्रैल में खुदरा महंगाई दर 3.16 प्रतिशत थी. इसके अलावा वैश्विक स्तर पर अमेरिकी टैरिफ पर किसी भी अपडेट का बाजार पर काफी असर हो सकता है. बीते हफ्ते भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन शानदार रहा है और लगातार दो हफ्तों की गिरावट के बाद बाजार तेजी के साथ बंद हुए. निफ्टी 252 अंक या 1.02 प्रतिशत बढ़कर 25,003.05 और सेंसेक्स 737.98 अंक या 0.91 प्रतिशत बढ़कर 82,188.99 पर बंद हुआ.

बाजार में तेजी का नेतृत्व निफ्टी बैंक ने किया. इस दौरान मुख्य बैंकिंग इंडेक्स 1.5 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 56,578.40 पर बंद हुआ. इस दौरान इंडेक्स ने 56,695 का नया ऑल-टाइम हाई बनाया. 2-6 जून के कारोबारी सत्र में निफ्टी रियल्टी में 9.5 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया. मीडिया और आईटी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए. बीते हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) शुद्ध विक्रेता रहे और इस दौरान उन्होंने 3,565 करोड़ रुपए की इक्विटी मार्केट में बिकवाली की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने कैश सेगमेंट में 25,513 करोड़ रुपए का निवेश किया. यह भी पढ़ें : मरीज के अंग दान से पांच लोगों को जिंदगी मिली; गुर्दा,कॉर्निया को हवाई मार्ग से दिल्ली पहुंचाया गया

मास्टर ट्रस्ट ग्रुप के डायरेक्टर पुनीत सिंघानिया ने कहा कि निफ्टी लगातार दो हफ्ते कमजोरी दिखाने के बाद 25,000 के ऊपर बंद हुआ है. इंडेक्स 21 दिनों और 55 दिनों के मूविंग एवरेज से ऊपर टिकने में कामयाब रही है. इंडेक्स के लिए सपोर्ट करीब 24,700 के आसपास का है. तेजी की स्थिति में निफ्टी के लिए 25,250 और 25,600 एक रुकावट का स्तर है.