अब आसानी से नहीं देख पाएंगे Porn, एक्सेस पाने के लिए अपलोड करनी होगी फोटो आईडी; फ्रांस की सरकार ने जारी किया नया नियम
(Photo : AI)

Porn Website New Rules in France: फ्रांस में पॉर्न देखने वालों को अब बड़ा झटका लगने वाला है. वहीं की सरकार ने नया नियम लागू किया है, जिसके तहत अब पॉर्न वेबसाइट्स पर एंट्री से पहले यूजर्स की उम्र का पुख्ता सत्यापन जरूरी होगा. फ्रांस में अब पॉर्न देखने के लिए सिर्फ "मैं 18 साल से ऊपर हूं" पर क्लिक करना काफी नहीं होगा. अब यूजर्स को अपनी उम्र साबित करने के लिए फोटो आईडी अपलोड करनी होगी. इस नियम का उल्लंघन करने पर वेबसाइट को फ्रांस में बंद कर दिया जाएगा. इस फैसले के तहत Pornhub, Redtube और Youporn जैसी बड़ी पॉर्न साइट्स को भी कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

फिलहाल, इन वेबसाइट्स पर फ्रांस से लॉगइन करने पर यूजर्स को कोई पॉर्न कंटेंट नहीं दिखेगा, बल्कि सिर्फ एक मैसेज दिखाई देगा, जिसमें नए नियमों की जानकारी होगी.

ये भी पढें: UP: ‘महिला के कपड़े पहनाकर अश्लील वीडियो बनाता है पति, फिर पोर्न साइट पर करता है अपलोड’: संतकबीरनगर में डॉक्टर पर पत्नी का सनसनीखेज आरोप (Watch Video)

फ्रांस में पॉर्न वेबसाइट्स पर लगेगा बड़ा ब्रेक

क्यों किया गया ये फैसला?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस नए कानून से नाराज होकर दुनिया की सबसे बड़ी एडल्ट वेबसाइट Pornhub ने फ्रांस से अपनी सेवाएं बंद कर दी हैं. कंपनी का कहना है कि यह नियम प्राइवेसी के खिलाफ है और यूजर्स की पहचान को खतरे में डाल सकता है. वहीं, फ्रांस सरकार का तर्क है कि यह कदम नाबालिगों को अश्लील सामग्री से बचाने के लिए जरूरी है. अब बिना पक्के उम्र-सबूत के कोई भी वयस्क साइट्स एक्सेस नहीं कर पाएगा.

फ्रांस की डिजिटल टेक्नोलॉजी मंत्री क्लारा चाप्पाज ने साफ कहा, ''सरकार का उद्देश्य वयस्कों को रोकना नहीं, बल्कि बच्चों को पॉर्न से बचाना है. हम बच्चों की सुरक्षा को नजरअंदाज नहीं कर सकते. अगर वेबसाइटें खुद जिम्मेदारी नहीं निभा रहीं, तो सरकार को सख्त कदम उठाने ही होंगे.

यह नियम यूरोप के अन्य देशों को भी प्रेरित कर सकता है, जहां बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा पर लगातार चर्चा हो रही है.

नया नियम क्या कहता है?

अब तक वेबसाइट्स पर यूजर्स सिर्फ यह बॉक्स क्लिक करके दाखिल हो जाते थे कि वे 18 साल से ऊपर हैं. लेकिन नए नियम के तहत, यूजर्स को अब सरकारी आईडी या क्रेडिट कार्ड के जरिए उम्र का प्रमाण देना होगा.

इसमें "डबल एनॉनिमिटी" का कॉन्सेप्ट लागू होगा. मतलब कि एक तीसरी पार्टी यूजर की उम्र जांचेगी, लेकिन न तो वेबसाइट को यूजर की पहचान पता चलेगी और न ही वेरिफिकेशन कंपनी को ये जानकारी होगी कि यूजर किस साइट पर जा रहा है.

Aylo ने जताई आपत्ति

पोर्न साइट्स की पैरेंट कंपनी Aylo का कहना है कि वह उम्र सत्यापन के पक्ष में है, लेकिन यह वेरिफिकेशन डिवाइस-लेवल पर होना चाहिए, न कि वेबसाइट पर. कंपनी ने फ्रांस सरकार की इस पॉलिसी को प्राइवेसी के लिए खतरा और अकारगर बताया है.

इस पर मंत्री चाप्पाज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा, “अगर Aylo फ्रांस छोड़ना चाहती है तो उन्हें रोकने के लिए कोई बाध्यता नहीं है. लेकिन झूठ बोलकर कानून से बचना स्वीकार्य नहीं है.