UP: 'महिला के कपड़े पहनाकर अश्लील वीडियो बनाता है पति, फिर पोर्न साइट पर करता है अपलोड': संतकबीरनगर में डॉक्टर पर पत्नी का सनसनीखेज आरोप (Watch Video)
(Photo : AI)

Sant Kabir Nagar News: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने डॉक्टर पति पर अश्लील वीडियो बनाकर बेचने का आरोप लगाया है. महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति डा. वरुणेश दुबे सीएचसी खलीलाबाद के अधीक्षक हैं और जेल में भी डॉक्टर के पद पर तैनात हैं. पहले उसे अपने साथ जेल परिसर के आवास में रखते थे. लेकिन कुछ समय बाद उसे गोरखपुर छोड़ दिया और अकेले आवास में रहने लगे. महिला के मुताबिक, इसी दौरान डॉक्टर अपने आवास में एक युवक को महिला के कपड़े पहनाकर अश्लील वीडियो बनाते और उसे इंटरनेट पर बेचते थे.

महिला की शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने डॉक्टर के आवास को पहले सील किया और फिर डॉक्टर की मौजूदगी में तलाशी ली.

ये भी पढें: UP: महिला शिक्षिकाओं से देह व्यापार कराने का आरोप, BSA ने शुरू की जांच; यूपी के संतकबीरनगर से सनसनीखेज मामला

संतकबीरनगर में डॉक्टर पर पत्नी का सनसनीखेज आरोप

वायरल हुआ अश्लील वीडियो

महिला ने दावा किया कि उसे इंटरनेट पर खुद का एक अश्लील वीडियो देखने को मिला, जिससे वह स्तब्ध रह गई. जब उसने इस विषय पर पति से बात करनी चाही तो उसके साथ मारपीट की गई. महिला का कहना है कि अगर डॉक्टर के आवास का ताला तोड़ा जाए और उसकी जांच की जाए, तो सारे सबूत मिल सकते हैं.

इस मामले ने स्वास्थ्य विभाग में भी खलबली मचा दी है. एक जिम्मेदार पद पर तैनात डॉक्टर पर ऐसे गंभीर आरोपों से विभाग की साख पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि, अभी तक डॉक्टर की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. इसके साथ ही तकनीकी टीम की मदद से वीडियो की सच्चाई भी परखी जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि वीडियो असली है या एडिट किया गया है. फिलहाल, महिला के दावों और वायरल वीडियो की फोरेंसिक जांच करवाने की तैयारी हो रही है.

पुलिस का कहना है कि जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी और आरोप सही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.