एफआईएच प्रो लीग 2025 के यूरोप चरण के पहले मुकाबले में भारतीय पुरुष हॉकी टीम को नीदरलैंड के खिलाफ 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 19वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर भारत को बढ़त दिलाई, लेकिन नीदरलैंड के थीज वैन डैम ने दो फील्ड गोल (25वां और 58वां मिनट) दागकर मुकाबला पलट दिया.
...