Rajasthan: अजमेर जिले के गांव में एक महीने में 40 से अधिक लोगों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

जयपुर, 19 मई: राजस्थान के अजमेर जिले के एक गांव में एक महीने में 40 से अधिक लोगों की मौत हुई है. स्थानीय लोगों का दावा है कि यह असामान्य रूप से अधिक है. मरने वालों में सात लोग कोरोना संक्रमित थे, जबकि शेष अन्य पुरानी बीमारियों से पीड़ित थे. स्थानीय लोगों का दावा है कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान आम दिनों की तुलना में दोगुनी मौतें हुई हैं. हालांकि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण के कारण केवल सात लोगों की मौत होने की पुष्टि की है.

क्षेत्र के स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्र के प्रभारी डॉ हुकुम सिंह ने बुधवार को बताया कि ‘‘सोमलपुर गांव में पिछले एक महीने में 23 महिलाओं समेत कुल 43 लोगों की मौत हुई है. इनमें से चार पुरूष और 3 महिलाएं कोरोना संक्रमित थीं जबकि अन्य लोगों में कोरोना संक्रमण का पता नहीं चल सका, लेकिन ये सभी किडनी अथवा हृदय रोग जैसी बीमारियों से पीड़ित थे.’’ उन्होंने बताया कि सभी लोग बुजुर्ग थे. सोमलपुर के सरपंच छोगा नाथ ने कहा कि क्षेत्र की जनसंख्या लगभग 9,000 है और सामान्य रूप से एक महीने में औसतन 20-22 लोगों की मौत होती है.

यह भी पढ़ें- Black Fungus: राजस्थान सरकार ने Mucormycosis को महामारी घोषित किया

सरपंच ने कहा कि ‘‘एक महीने के दौरान सामान्य से दौगुनी मौतें हुई है, जोकि असामान्य बात है. मौतों का कारण कोरोना संक्रमण हो सकता है. हालांकि निर्णायक रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है क्योंकि सात मामलों को छोडकर कोई जांच रिपोर्ट नहीं है.’’ मुस्लिम बाहुल्य गांव में अजमेर निवासी शौकत अहमद के रिश्तेदार की भी मौत हुई है. उन्होंने बताया कि गांव में साक्षरता और जागरूकता का स्तर काफी कम है और यह अत्यधिक संदेहास्पद है कि वो लोग कोरोना संक्रमण से पीड़ित हो सकते है.

उन्होंने बताया कि गांव में पिछले एक महीने में मौतें हो रही है और लोग अब डरे हुए है तथा घर पर ही रह रहे है. डॉ हुकुम सिंह ने बताया कि जागरूकता के अभाव में गांव में कोरोना टीकाकरण बहुत धीमा है. उन्होंने बताया कि ‘‘हमने गांव में टीकाकरण के लिये सात कैंप आयोजित किये है लेकिन लोगों का रूझान बहुत कम रहा. रमजान के महीने के दौरान टीकाकरण लगभग शून्य रहा.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)