
Marriage Interview in Rajasthan: राजस्थान में 11 युवतियों की शादी के लिए 1900 युवकों के आवेदन आएं. जिसके बाद इनमें से 11 युवकों का चुनाव किया गया. क्या है ये पूरा मामला जानते है. देश में लड़कियों और लड़कों की संख्या अनुपात समान नहीं है. लड़कों की संख्या लड़कियों की संख्या से ज्यादा है. भारत में कई राज्य ऐसे है जहांपर लड़कियों की अनुपात संख्या कम है. ऐसा ही एक राज्य राजस्थान भी है. यहांपर एक मामला सामने आया है. जहांपर लड़कियों की शादी के लिए आवेदन करने के लिए कहा गया था. जिसके बाद इन 11 लड़कियों के लिए करीब 1900 युवकों ने आवेदन किए. इसके बाद इनका इंटरव्यू लिया गया और इनका बैकग्राउंड चेक किया गया और इनके परिवार की जांच भी की गई.
इसके बाद इनकी सैलरी स्लिप चेक की गई और नियम और शर्ते पूरी होने के बाद इनका विवाह इन लड़कियों के साथ किया गया है. ये भी पढ़े:प्यार की अनोखी मिसाल! 70 साल लिव-इन में रहने के बाद 95 साल के दूल्हा और 90 की दुल्हन ने रचाई शादी
क्या है पूरा मामला?
यह कार्यक्रम राज्य सरकार और महिला सदन की पहल पर आयोजित किया गया था.वर्तमान समय में देश के कई हिस्सों में शादी के लिए योग्य लड़कियों की कमी महसूस की जा रही है. खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में यह समस्या गंभीर रूप ले रही है. ऐसे में यह आयोजन उन पीड़ित और उपेक्षित लड़कियों के लिए उम्मीद की किरण बना, जो सामाजिक या आर्थिक कारणों से विवाह नहीं कर पा रही थीं.इस योजना के अंतर्गत राज्य भर के कई जिलों जयपुर, दिडवाना, झुंझुनू, कोटा और बारां से कुल 1900 लड़कों ने विवाह के लिए आवेदन किया. इसके बाद इन सभी की व्यक्तिगत मुलाकातें, पारिवारिक पृष्ठभूमि की जांच और आर्थिक स्थिति की समीक्षा की गई.
जांचने के बाद हुआ दूल्हों का चयन
आवेदकों की चरित्र जांच, परिवार की सामाजिक छवि, आय स्रोत, सैलरी स्लिप और पड़ोसियों से फीडबैक जैसे कई स्तरों पर जांच की गई.सभी मापदंडों पर खरे उतरने वाले 11 युवकों को अंतिम रूप से दूल्हे के रूप में चुना गया, और उनका विवाह उन्हीं 11 बेटियों से करवाया गया.चयनित 11 दूल्हों में से सबसे अधिक 6 युवक जयपुर जिले से थे.इसके अलावा, दिडवाना,कुचामन से 2, और झुंझुनू, कोटा व बारां से एक-एक युवक का चयन किया गया.
‘जीवन पुनर्वसन’ योजना
इस सामाजिक पहल को सरकार ने ‘जीवन पुनर्वसन’ नाम दिया है.इसका उद्देश्य था कि सामाजिक रूप से उपेक्षित और पीड़ित बेटियों को नया जीवन और सम्मानपूर्ण वैवाहिक जीवन मिले.इस आयोजन ने उन परिवारों को खुशियों की सौगात दी, जिनके लिए विवाह एक सपना बन गया था.